सावरकर के चिन्तन में था सम्पूर्ण राष्ट्र का विकासः प्रो. अविनाश


विनायक दामोदर सावरकर की जयंती पर वेबिनार का हुआ आयोजन
सिद्दीकपुर, जौनपुर। वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय द्वारा आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अन्तर्गत ‘विनायक दामोदर सावरकर जयंती’ के उपलक्ष्य में क्रांतिकारी आंदोलन के विकास में वीर सावरकर का योगदान विषयक वेबिनार हुआ। यह आयोजन कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य के संरक्षकत्व में महिला अध्ययन केन्द्र द्वारा आयोजित किया गया। वेबिनार के मुख्य वक्ता प्रबंध अध्ययन संकाय के अध्यक्ष प्रो. अविनाश पाथर्डीकर ने विस्तार से विनायक दामोदर सावरकर के कृतित्व एवं व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। साथ ही कहा कि विनायक दामोदर सावरकर काले पानी की सजा के दौरान कोयले से जेल की दीवारों पर हजारों कविताएं लिखी और उन्हें याद किया। जिस जेल में कुछ ही महीने की सजा में कैदी आत्महत्या कर लेते हैं, वहां वीर सावरकर ने 11 वर्ष बिताया और सृजन किया। आजादी का अमृत महोत्सव के नोडल अधिकारी प्रो. अजय प्रताप सिंह ने स्वागत एवं डा. जान्हवी श्रीवास्तव प्रभारी महिला अध्ययन केन्द्र ने धन्यवाद ज्ञापन किया।

Post a Comment

0 Comments