जौनपुर। संस्कार भारती जौनपुर, राज्य ललित कला अकादमी उत्तर प्रदेश एवं उत्तर प्रदेश संगीत नाटक अकादमी के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित 20 दिवसीय चित्रकला एवं कथक नृत्य कला प्रशिक्षण कार्यशाला के 15वें दिन चित्रकला एवं कथक नृत्य कला का अभ्यास बच्चों ने किया। कार्यशाला के प्रशिक्षक रविकान्त जायसवाल (कलाविद) चित्रकला व कम्प्यूटर ग्राफिक विशेषज्ञ ने बच्चों को उचित तकनीकी ज्ञान दिया। साथ ही बताया कि इससे बच्चों के मस्तिष्क विकाश में सहयोग मिलता है। प्रशिक्षण के दौरान छात्र-छात्राओं में कला की बारीकियों को सीखने के लिए उत्साह दिखाया। श्री जायसवाल ने कला नियमों से अवगत कराते हुए कलाकृतियों का निर्माण करने की जानकारी प्रदान किया। इसी क्रम में जेसीआई के पूर्व अध्यक्ष अजय गुप्ता ने बच्चों को कला के प्रति प्रोत्साहित किया। इसी दौरान दूसरे कक्ष में कथक नृत्य कार्यशाला के प्रशिक्षक रोमा अधिकारी ने संगीत व नृत्य मुद्राओं के माध्यम से बच्चों को नृत्य कला का अभ्यास कराया। बताया गया कि 20 दिवसीय चित्रकला एवं कथक नृत्य कार्यशाला का समापन 14 जून को होगा। इस अवसर पर शशांक सिंह, ऋषि श्रीवास्तव, राजेश किशोर, विष्णु गौड़ सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में संस्कार भारती के महामंत्री अमित गुप्ता ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।
0 Comments