जौनपुर | जिला प्रशासन जौनपुर द्वारा चलाए गए "भूसा दान महादान" अभियान के अंतर्गत जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी जौनपुर आदरणीय श्री गोरखनाथ पटेल व खंड शिक्षा अधिकारी करंजाकला श्री श्रवण कुमार के नेतृत्व में वि० क्षे०- करंजाकला , जौनपुर के न्याय पंचायत कलीचाबाद के सेवित 16 विद्यालयों के प्रधनाध्यापको,शिक्षको, शिक्षामितत्रो,अनुदेशको, के सहयोग से न्याय पंचायत प्रभारी मो०इमरान अली, प्र०अ० राजेश यादव , स०अ० शिवचंद कुमार, प्रेमप्रकाश सिंह की उपस्थिति में 20 कुंतल भूसा अस्थाई गौशाला छुन्छा में ग्राम प्रधान श्रीमती विद्या देवी एवं गौशाला सहयोगियों की उपस्थिति में भूसा (दान) प्राप्त कराया गया। अभियान को सफल बनाने में अर्चना सिंह, निशा मिश्रा, भावना श्रीवास्तव, आनंद कुमार व छुन्छा गौशाला के नोडल ए०आर०पी०संदीप चौधरी का मुख्य योगदान रहा। कम्पोजिट विद्यालय कोहड़ा-सुल्तानपुर के अध्यापको द्वारा सर्वाधिक भूसा दान किया गया। खंड शिक्षा अधिकारी ने सभी अध्यापको को इस पुनीत कार्य के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया तथा अधिक से अधिक भूसा दान के लिए ब्लॉक के सभी अध्यापको से अपील की।
0 Comments