9 से 12 कक्षा तक के बच्चों के लिये सेमिनार आयोजित

नौपेड़वां, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र की संस्था द मेंटर्स एकेडमी द्वारा कक्षा 9 से 12वीं तक के विद्यार्थियों के लिए सेमिनार आयोजित किया गया जिसमें बलिया निवासी डा. जलज उपाध्याय ने बच्चों को आईआईटी जेईई की तैयारी के लिए गाइडेंस दिया। मालूम हो कि डा. जलज आईआईजी (बीएचयू) वाराणसी के छात्र रहे हैं। उन्होंने कनाडा की वाटरलू यूनिवर्सिटी से एमएस व पीएचडी किया जिसके बाद अमेरिका से पोस्ट डॉक्टोरल रिसर्च की। एप्पल में रिसर्च कर चुके श्री उपाध्याय वर्तमान में वहां के विश्वविद्यालय रूटगर्स में प्रोफेसर पद पर नियुक्त हैं। सेमिनार में बच्चों को आईआईटी जेईई की तैयारी से लेकर आगे भविष्य में टेक्नोलॉजी के विभिन्न क्षेत्रों में प्रवेश के बारे में चर्चा किय जहां बच्चों में गजब का जोश देखने को मिला। संस्था के संचालक वीरेश विक्रम सिंह ने बताया कि जौनपुर में बहुत टैलेंट है लेकिन सही दिशा के अभाव में बच्चे तथा अभिभावक अपनी सक्षमता को पूरा उपयोग नहीं कर पा रहे हैं। इस अवसर पर तमाम लोगों की उपस्थिति रही।

Post a Comment

0 Comments