सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड क्षेत्र के नेहरूनगर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पर प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अंतर्गत सभी गर्भवती महिलाओं को जांच कराकर उन्हें कैल्शियम आयरन दवा किट वितरण किया गया। प्रधानमंत्री सुरक्षित मातृत्व अभियान के अन्तर्गत नेहरू नगर सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र पर लगभग 200 गर्भवती महिलाओं की हर प्रकार से जांच किया गया जिनके पास अंतोदय कार्ड था उनका आयुष्मान कार्ड भी बनाया गया। इस अवसर पर डा. राजीव कुमार, डा. अधीक्षक, डा. अभिषेक भारद्वाज, डा. रवि यादव, धनेश दीक्षित सहित समस्त स्टाफ उपस्थित रहे।
0 Comments