रोगों से मुक्ति देता है योगः जिलाधिकारी


चौकियां कुण्ड के तट पर हुआ योगाभ्यास
चौकियां धाम, जौनपुर। 21 जून को विश्व योग दिवस मनाया जाएगा। इसको लेकर जनपद के अधिकारी योगाभ्यास की तैयारी कर जनपद के कई इलाकों में प्रतिदिन योग कर रहे हैं। इसी क्रम में 14 से 20 जून तक योग शिविर शिविर लगाया जा रहा है। शनिवार को शीतला चौकियां धाम में स्थित पवित्र कुण्ड में योगाचार्य अचल हरिमूर्ति समेत अनेक लोग योग किये। नियमित योग करने का संदेश देते हुए श्री हरिमूर्ति ने बताया कि नियमित योग करने से काया की सुंदरता बढ़ेगी और बीमारियां भी दूर रहेंगी। योग मन और तन को संतुष्ट रखने में मदद करता है। योग करने वाला व्यक्ति योग न करने वाले व्यक्ति की तुलना में ज्यादा स्वस्थ और खुश रहता है। जिलाधिकारी मनीष वर्मा ने बताया कि शरीर में होने वाले रोगों को मुक्त करता है योग। मानव शरीर में योग से आंतरिक खुशी मिलती है। आनंद की अनुभूति होती है और मन प्रसन्न रहता है। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर डा. संजय कुमार, डा. कमल रंजन, योग प्रशिक्षक विकास यादव, अनीता यादव, सुप्रिया सिंह, कुलदीप योगी, निलेश यादव, भारत स्वाभिमान के जिला प्रभारी शशिभूषण यादव, राजू मोदनवाल, सुधीर दत्त त्रिपाठी, काशी माली, विनय त्रिपाठी, राधारमण त्रिपाठी समेत अनेक लोग मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments