जेसीआई क्लासिक ने लगाया निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर


जौनपुर। जेसीआई जौनपुर क्लासिक ने चौकियां धाम स्थित आरके साहू जूनियर हाईस्कूल में निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण शिविर का आयोजन किया। अध्यक्ष अभिताश गुप्ता के निर्देशन व जेसी सदस्यों के सहयोग से जनपद के बाल्य रोग विशेषज्ञ डा. विकास रस्तोगी, स्त्री व प्रसूति रोग विशेषज्ञ डा. रश्मि मौर्य, फिजिशियन डा. चांद बागवान, नेत्र रोग विशेषज्ञ डा. वेंकटेश, दंत रोग में डा. राजेश मौर्य, होम्योपैथ के डा. पीके श्रीवास्तव, फिजियोथिरेपी की कमान डा. रितेश अग्रहरि ने अपनी सेवायें दी। शिविर में 225 से अधिक मरीजों का स्वास्थ्य परीक्षण कर दवायें वितरित की गई। कार्यक्रम संयोजक प्रियंका गुप्ता ने पूर्ण समर्पण का भाव प्रदर्शित किया। संस्थाध्यक्ष अभिताश गुप्ता ने स्वास्थ्य शिविर का लाभ लेने पहुंचे रोगियों समेत उपस्थित चिकित्सकों को जेसीआई क्लासिक के कार्यों से अवगत कराया। उन्होंने कहा कि संस्था में मानव सेवा को सदैव सर्वोपरि रखा गया है। सचिव आशीष गुप्ता ने धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष मधुसूदन बैंकर, श्यामजी सेठ, अजय गुप्ता, निवर्तमान अध्यक्ष सुजीत अग्रहरी, कोषाध्यक्ष राजेश किशोर, योगेश साहू, श्रवण श्रीवास्तव, विष्णु सहाय, राकेश साहू, अरुण केसरी, अमित पाण्डेय, मनीष गुप्ता, गोपाल जी साहू, शशि गुप्ता, नवीन गुप्ता, अमित जायसवाल, रणजीत सिंह, शिवम सिंह, कार्तिक सेठी, शुभम गुप्ता, ज्ञानेन्द्र साहू, शुभम साहू, हर्षित आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments