किसान गोष्ठी व कृषि निवेश वितरण कार्यक्रम आयोजित


सुइथाकला, जौनपुर। विकास खण्ड स्थित नरवारी गांव मे अनूसूचित जाति उप परियोजना अन्तर्गत किसान गोष्ठी व कृषि निवेश वितरण कार्यक्रम आयोजित हुआ। दीप प्रज्ज्वलन करके कार्यक्रम का शुभारम्भ करने के उपरांत वरिष्ठ वैज्ञानिक सुरेश कन्नौजिया द्वारा अतिथियों को अंगवस्त्रम और स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित आचार्य नरेन्द्र देव कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के कुलपति डा. विजेन्द्र सिंह ने कृषि एवं उन्नतशील बीज के क्षेत्र में जौनपुर को अग्रणी बताते हुए कृषि विज्ञान केन्द्र के नित नए अन्वेषण एवं प्रयोग की सराहना किया। विशिष्ट अतिथि क्षेत्र पंचायत प्रमुख प्रतिनिधि एवं प्रबंधक डा. उमेश चन्द्र तिवारी ने कहा कि भाजपा सरकार द्वारा किसानो को आत्मनिर्भर बनाने के साथ ही उनकी आय बढ़ाने के लिए कई योजनाएं संचालित की गई हैं जिससे लाभान्वित होने के लिए किसानों को जागरूक करने की आवश्यकता है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए शाहगंज विधायक रमेश सिंह ने कहा कि केन्द्र और प्रदेश सरकार द्वारा आज बगैर भेदभाव के कृषि के क्षेत्र में विभिन्न प्रकार की योजनाओं का लाभ किसानों को दिया जा रहा है। कार्यक्रम का संचालन वरिष्ठ वैज्ञानिक डा. सुरेन्द्र प्रताप सोनकर ने किया। संगोष्ठी के उपरांत विधायक रमेश सिंह एवं प्रमुख प्रतिनिधि डा. उमेश चन्द्र तिवारी ने उपस्थित किसानों को उन्नतशील बीज, औषधि, सिलाई मशीन, सिंचाई के लिए पाइप आदि का वितरित किया। इस अवसर पर भारी संख्या में किसान एवं क्षेत्रीय प्रबुद्ध जन मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments