जिपं अध्यक्ष के नाम से पेज बनाकर ठगी का प्रयास करने वाला पकड़ा गया


साइबर सेल, स्वाट टीम एवं लाइन बाजार थाना पुलिस को मिली कामयाबी
जौनपुर। अजय साहनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद में साइबर अपराध के रोकथाम व अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में साइबर सेल/स्वाट टीम व थाना लाइन बाजार की संयुक्त टीम ने सोशल मीडिया पर जिला पंचायत अध्यक्ष के नाम से पेज बनाकर ठगी करने वाले अभियुक्त को जोगियापुर के पास से गिरफ्तार कर लिया। बताया गया कि जिला पंचायत अध्यक्ष के नाम पर सोशल मीडिया पर पेज बनाकर ठगी करने की सूचना मिली तो प्रभारी निरीक्षक थाना लाइन बाजार ने अभियोग पंजीकृत कर साइबर सेल के आरक्षी ओपी जायसवाल को जांच व आवश्यक कार्यवाही हेतु निर्देशित किया। इस पर साइबर सेल द्वारा संबन्धित फेसबुक को ट्रेस कर अभियुक्त की पहचान की गई। साथ ही साइबर सेल/स्वाट व थाना लाइन बाजार की संयुक्त टीम ने चन्द्रशेखर सिंह उर्फ शोले सिंह पुत्र तुंगनाथ सिंह निवासी रामनगर रीठी थाना सिकरारा को जोगियापुर पुल के नीचे से गिरफ्तार कर लिया जिसके कब्जे से घटना में प्रयुक्त दो मोबाइल भी बरामद हुआ। आईपीसी की धारा 419, 420 भादंवि व 66 डी आईटी एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज कर आरोपी को चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में अखिलेश मिश्र प्रभारी निरीक्षक थाना लाइन बाजार, आदेश त्यागी प्रभारी स्वाट टीम, रामजनम यादव प्रभारी संर्विलांस सेल, गोविन्द देव मिश्र सर्विलांस सेल, सतेन्द्र भाई पटेल चौकी प्रभारी सिविल लाइन थाना लाइन बाजार के अलावा साइबर विशेषज्ञ ओपी जायसवाल, संग्राम सिंह यादव, सत्यम गुप्ता साइबर सेल शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments