आजीवन कायस्थ समाज के लिए समर्पित रहे कैलाश नारायण सारंग जी: राकेश श्रीवास्तव

जौनपुर : अखिल भारतीय कायस्थ महासभा जौनपुर की एक बैठक कैम्प कार्यालय मियांपुर में सम्पन्न हुई। बैठक की अध्यक्षता कर्मचारी नेता राकेश श्रीवास्तव जिलाध्यक्ष/प्रदेश महामंत्री कायस्थ महासभा ने किया संचालन जिला महासचिव संजय अस्थाना पत्रकार ने किया।
बैठक में अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष रहे स्व कैलाश नारायण सारंग जी के जयंती पर कायस्थ महासभा के पदाधिकारियों ने भावभीनी श्रंद्धाजलि अर्पित करते हुए अपना अपना विचार व्यक्त किया।
संरक्षक आनंद मोहन श्रीवास्तव व संरक्षक एस सी लाल ने कहा की पूर्व सांसद स्व कैलाश सारंग जी ने अपना पूरा जीवन कायस्थ समाज के उत्थान में समर्पित कर दिया।
जिलाध्यक्ष कायस्थ महासभा राकेश श्रीवास्तव ने कहा की सारंग जी ने कायस्थ महासभा को एक उचाई तक स्थान तक पहुचाया आज पूरे देश के कोने कोने तक कायस्थ महासभा पहुंच गई हैं, सारंग साहब आजीवन कायस्थ समाज के लिए सर्पित रहे। अभी उनके पुण्यतिथि पर कायस्थ समाज के संरक्षक आर के सिन्हा व कायस्थ महासभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चौधरी जितेन्द्र नाथ सिंह व कायस्थ महासभा के प्रदेश अध्यक्ष उत्तर प्रदेश ह्रदय नारायण श्रीवास्तव के आह्वान पर देश के हर संगठन ने उन्हें श्रंद्धाजलि अर्पित किया था जिससे समाज मे एकजुटता का संदेश गया था, महासचिव संजय अस्थाना ने कहाकि सारंग साहब एक कुशल राजनीतिज्ञ, चिंतक, लेखक व कुशल संगठन कर्ता थे, वह अपनी राजनीतिक काल में शुरू से आखिर तक भाजपा से जुड़े रहे,। अन्य वक्तावो ने भी श्रीसारंग के व्यक्तित्व व कृतित्व पर प्रकाश डाला। इस अवसर पर श्याम रतन श्रीवास्तव, जय आनंद, सरोज श्रीवास्तव, संजीव श्रीवास्तव, शशि श्रीवास्तव, मनीष श्रीवास्तव, दया शंकर निगम, सुधीर अस्थाना, अमित निगम, विजय श्रीवास्तव, अखिलेश श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, आशीष श्रीवास्तव, सचिन श्रीवास्तव, संजय श्रीवास्तव सहित अन्य संगठनों के  तमाम स्वजातीय बंधु उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments