मल्टी स्टोरी सुपर स्पेसियलिटी अस्पताल के लिये नागरिक संघर्ष मोर्चा आया आगे


जौनपुर। नागरिक संघर्ष मोर्चा के संयोजक अरुण सिन्हा के नेतृत्व में जिलाधिकारी को ज्ञापन दिया गया जिसके माध्यम से मांग किया गया कि लीलावती महिला अस्पताल और टीबी अस्पताल को मिलाकर एक मल्टी स्टोरी सुपर स्पेसियलिटी हास्पिटल बनाया जाय। उसमें 100 बेड का महिला अस्पताल एवं टीबी चेस्ट, हड्डी, आंख आदि रोगों के निदान हेतु समुचित व्यवस्था हो सके। संयोजक अरुण सिन्हा ने बताया कि दोनों हास्पिटल कई एकड़ में फैला हुआ है जिसमें काफी जमीनें खाली पड़ी हैं। उसका आये दिन किसी न किसी बहाने अतिक्रमण हो रहा है जिसे तत्काल रोक जाने की जरूरत है। मोर्चा के अध्यक्ष भूपेन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि वर्तमान में जिले की जनसंख्या 40 से 45 लाख के आस-पास है। इतनी बड़ी जनसंख्या के स्वास्थ्य की जरूरतों को एक-दो अस्पताल पूरा नहीं कर सकते और आम जनता प्राइवेट अस्पतालों के भारी-भरकम खर्च को वहन नहीं कर सकती। जिलाधिकारी ने आश्वासन दिया कि वह प्रस्ताव बनाकर शासन को भेजेंगे और तब तक एक दो जनरल डाक्टर को बैठाने की व्यवस्था करेंगे। ज्ञापन के समय साथ में भूपेन्द्र प्रताप सिंह, डा. सिद्धार्थ शंकर सिंह, शिवकुमार झा, दिलीप श्रीवास्तव एडवोकेट, रविन्द्र श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments