तदर्थ शिक्षकों के वेतन को लेकर डीएम से मिला माध्यमिक शिक्षक संघ सेवारत का दल

जौनपुर। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ (सेवारत) के प्रदेश अध्यक्ष रमेश सिंह के निर्देशन में वर्ष 2000 के पश्चात जनपद के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में नियुक्त तदर्थ शिक्षकों के वेतन भुगतान को लेकर जिलाध्यक्ष तेरस यादव के नेतृत्व में प्रतिनिधिमंडल ने जिलाधिकारी से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। इस सम्बन्ध में श्री सिंह ने कहा कि शासन या विभागीय उच्चाधिकारियों के स्तर से कोई लिखित आदेश न होने के बावजूद जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा जनपद के तदर्थ शिक्षकों का वेतन रोका जाना अन्यायपूर्ण एवं दुःखद है। जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय की हठधर्मिता ने 20 वर्षों से भी अधिक समय से पढ़ा रहे इन तदर्थ शिक्षकों के सामने रोजी-रोटी का संकट पैदा कर दिया है। 1 जुलाई से खुलने जा रहे माध्यमिक विद्यालयों में इन भूखे तदर्थ शिक्षकों से पठन-पाठन की अपेक्षा करना हास्यास्पद है। ऐसी स्थिति में सेवारत संगठन की चेतावनी है कि यदि 1 जुलाई के पूर्व इन तदर्थ शिक्षकों का वेतन भुगतान नहीं हुआ तो संगठन आन्दोलन करने और आवश्यकता पड़ने पर जिला विद्यालय निरीक्षक कार्यालय में तालाबंदी करने को विवश होगा जिसके लिये यही कार्यालय जिम्मेदार होगा। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष डा. राकेश सिंह, जिला मंत्री ठाकुर प्रसाद तिवारी, पूर्व अध्यक्ष सरोज सिंह, उपाध्यक्ष राजेश सिंह, सुनील सिंह आदि शिक्षक मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments