सरकारी दवाइयाँ हुई बरामद,

जौनपुर - सरकारी दवाओं की खरीद फरोख्त की सूचना पर सदर एसडीएम हिमांशु नागपाल ने शनिवार की देर शाम सरायख्वाजा थाना अंतर्गत सिद्दीकपुर के करंजाकला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के सामने स्थित आरएम मेडिकल स्टोर पर ताबड़तोड़ छापेमारी कर मौके से एक्सपाइरी दवाओं के साथ ही सरकारी दवाएं पकड़ी है, छापेमारी में मिली दवाइयां जिला अस्पताल से निर्गत होने की संभावना जताई गई, एसडीएम सदर ने आरएम मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर प्रतिबंधित दवाओं के साथ भारी मात्रा में सरकारी दवाएं पकड़ी हैं। बरामद दवाओं की कीमत दस से बारह लाख रूपये आकी जा रही है।पकड़ी गई नशीली व सरकारी दवाइयाँ उत्तर प्रदेश सरकार की दवाएं हैं जो आरएम मेडिकल स्टोर तक पहुंचने से पूरे महकमे में हड़कंप मचा गया है। छापेमारी के दौरान जो दवाएं मिली हैं, उनमें अधिकांश इसी जुलाई माह में एक्सपायर होने वाली थीं, मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ जांच के बाद रिपोर्ट दर्ज की जायेगी, सरकारी दवाओं के खरीद फरोख्त के इस काले खेल के पीछे पूरा रैकेट के होने की आशंका है, तभी तो सरकारी दवाओं के खरीद फरोख्त में ऐसे लोग लगे थे छापेमारी के दौरान कुछ लोग पकड़े गए हैं, इस गोरखधंधे में कौन कौन सामिल हैं जिसकी जांच के लिए टीम गठित कर लगा दी गई है, सदर एसडीएम हिमांशु नागपाल ने सरायख्वाजा पुलिस फोर्स के साथ सिद्दीकपुर के करंजाकला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के ठीक सामने राजेश यादव के आरएम मेडीकल स्टोर पर छापा मारा, जिसमें मेडिकल संचालक मौके से फरार हो गया, छापेमारी के दौरान दुकान के निचले हिस्से में भारी मात्रा में नार्कोटिक्स ड्रग्स की दस हजार टैबलेट, कैप्सूल, इंजेक्शन और यूपी सरकार की ‘नॉट फोर सेल’ लिखी दवाएं बरामद किए गए। उन्होंने ड्रग इंस्पेक्टर चंद्रेश चतुर्वेदी को इसकी सूचना दी तथा मौके पर पहुंचकर मेडिकल स्टोर को सील करने का आदेश दिया। मौके पर पहुंचे ड्रग इंस्पेक्टर चंद्रेश चतुर्वेदी दवाइयों की जांच के सैंपल लिए उन्होंने बताया पकड़ी गईं दवाओं के बारे में बताया हैं कि छापेमारी में बरामद हुई दवाओं की कीमत लाखों रूपये आंकी जा रही है। वही भारी मात्रा में एक्सपायरी दवाएं भी पकड़ी गईं। आशंका है कि सभी दवाइयां जिला अस्पताल से निर्गत की गई हैं हालांकि मामले की जांच होगी। सभी दवाओं को जब्त कर संबंधित धाराओं में मेडिसिन स्टोर संचालक राजेश कुमार यादव के खिलाफ दवाईयों की जांच के बाद सरायख्वाजा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। सूत्रों के हवाले से मिली जानकारी मुताबिक मेडिकल स्टोर संचालक सरकारी दवाओं को देहात के झोलाछाप डाक्टरों को बेच बेचा करता रहा है जो खुद भी अपने मेडीकल स्टोर में आने वाले मरीजों को सरकारी दवाइयाँ बेचता हैं, सदर एसडीएम हिमांशु नागपाल ने छापेमारी के सम्बन्ध में बताया की सूचना मिल रही थी कि उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा मरीजों को वितरण होने वाली सरकारी अस्पताल की दवाइयाँ जिले के एक मेडिकल स्टोर संचालक द्वारा बेची जा रही हैं उसी के क्रम में शनिवार की शाम सिद्दीकपुर स्थित करंजाकला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के ठीक सामने आरएम मेडिकल स्टोर पर छापा मारकर दवाइयों को सील करने का आदेश दिया। मौके से मेडिकल संचालक फरार हो गया जिसकी डीआई विभाग मेडिकल संचालक की जानकारी जुटा रहा है। और उन्होंने कहा कि आगे भी इस प्रकार की कार्यवाही होती रहेगी।

Post a Comment

0 Comments