जिला बदर को पुलिस ने किया गिरफ्तार, तमंचा-कारतूस बरामद



चन्दवक, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक अजय साहनी के निर्देशन में क्षेत्राधिकारी गौरव शर्मा के निकट पर्यवेक्षण में शांति व्यवस्था, तलाश वांछित/पुरस्कार घोषित अपराधियों की गिरफ्तारी के अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष रमेश कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने जिला बदर अभियुक्त अभिषेक सिंह पुत्र इंद्रजीत सिंह निवासी ब्राह्मणपुर जिसके विरूद्ध न्यायालय अपर जिला मजिस्ट्रेट भू-राजस्व जौनपुर में वाद दर्ज है, को पकड़ लिया गया। पुलिस के अनुसार धारा 3(1) गुण्डा अधिनियम 1970 में दो माह की अवधि के लिये उसे जिला बदर का आदेश निर्गत किया गया था लेकिन वह क्षेत्र में दिखायी पड़ गया कि कोइलारी बाजार से गिरफ्तार कर लिया गया। तलाशी के दौरान उसके पास से एक तमंचा 315 बोर व एक जिंदा कारतूस 315 बोर बरामद हुआ जिसके बाद कार्यवाही कर चालान न्यायालय भेज दिया गया। गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रमेश कुमार, जितेन्द्र बहादुर सिंह, आरक्षी का सुमंत सिंह, विजय दुबे, मो. मोबिन, अभिषेक सिंह सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments