ईशा हॉस्पिटल में आयोजित रक्तदान शिविर में फादर पी विक्टर ने किया रक्तदान

सिद्दीकपुर, जौनपुर के प्रधानाचार्य फादर पी विक्टर ने विश्व रक्तदान दिवस के अवसर पर रक्तदान किया।14 जून को नोबल पुरस्कार विजेता कार्ल लैंडस्लाइन की याद में विश्व रक्तदान दिवस मनाया जाता है।इस दिन पूरे विश्व में रक्तदान के लिए शिविर लगाए जाते हैं।डॉक्टर रजनीश श्रीवास्तव के नेतृत्व में जौनपुर के ईशा हॉस्पिटल में रक्तदान शिविर लगाया गयाजिसमें अनेक लोगों ने बढ़चढ़ कर रक्तदान किया।सामाजिक कार्यो में बढ़चढ़ कर हिस्सा लेनेवाले फादर पी विक्टर ने इस में भी हिस्सा लिया और हर साल की तरह रक्तदान किया।इस अवसर पर फादर ने कहा कि आपके द्वारा किया गया रक्तदान किसी को जीवनदान दे सकता है।यह अन्नदान के समान महादान है जिसमें 18 से 60 वर्ष के स्वस्थ व्यक्तियों को रक्तदान करना चाहिए।कुछ रक्त सम्बंध जन्म से होते हैं और कुछ रक्त सम्बंध रक्तदान से बनते हैं।हमारा रक्त जिनके शरीर में जीवन देगा उनके भी साथ हमारा अदृश्य सम्बंध स्थापित हो जाता है।रक्त की कमी से हर साल हजारों लोग मरते हैं यदि हम समय समय पर रक्तदान करते रहें तो हम तो स्वस्थ रहेंगे ही अन्यों को भी जीवन मिलेगा।इस अवसर पर डॉ रजनीश श्रीवास्तव, डॉ स्मिता श्रीवास्तव,डॉ मोहम्मद अरशद, ईशा हॉस्पिटल के ब्लड बैंक के प्रभारी निर्मल , प्रेमशंकर यादव, वीरेन्द्र सिंह, अरविन्द दिवाकर,आमिर सोहेल खान,पूर्णिमा यादव,नीतू यादव,संतोष, गौरी सिंह,मोहित,अंजना,मिथिलेश ,आशीष,बृजेश यादव आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments