अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर शिया कॉलेज में हुआ योगाभ्यास

जौनपुर। शिया इण्टर कॉलेज के ऑडिटोरियम में 8वें अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर छात्र-छात्राओं व कॉलेज के प्रबंधक नजमुल हसन 'नजमी', प्रधानाचार्य डा.अलमदार नज़र,शिक्षकगण समेत तमाम गणमान्य लोगों को नागेन्द्र यादव ने योगाभ्यास कराया। प्रबंधक नजमुल हसन 'नजमी' ने अपने संबोधन में कहा कि योग स्वास्थ्य के लिए बहुत लाभदायक है, हर व्यक्ति को करना चाहिए, योग से तन और मन दोनों सुखी व स्वस्थ होते हैं। इस अवसर पर विद्यालय के उन छात्र-छात्राओं को माल्यार्पण कर स्वागत किया गया जिन्होंने 14 जून से लेकर 21जून तक योग के विभिन्न आयामों में उत्कृष्ट प्रदर्शन के साथ साथ बोर्ड परीक्षा में भी शानदार सफलता अर्जित की है।इस अवसर पर ज़ाकिर वास्ती, सै.मो.अब्बास,अंसार हुसैन,वी.एन. पांडेय,अंजुम सईद,हसन सईद,फैज़ान हसन,डा जमाल,अमीर अहमद,अब्बास रिज़वी,मिर्ज़ा शमशाद,वसी अहमद,मो.मारूफ़,आज़म खां, डा हाशिम,अमीर मेहदी आदि तमाम लोग मजूद रहे।*

Post a Comment

0 Comments