शीतला चौकियां धाम के कुण्ड का सुन्दरीकरण निर्माण कार्य अधूरा


चौकियां धाम, जौनपुर। शीतला चौकियां धाम में 2 वर्ष पूर्ण होने के बाद भी अभी तक सुंदरीकरण निर्माण कार्य पूरा नहीं हो सका है। पानी फिल्टर प्लांट का कार्य अधूरा पड़ा है। घाट की सभी सीढ़ियों पर लगी रंग बिरंगी लाइट खराब पड़ी हुई है। सरोवर के अगल-बगल रेलिंग कार्य अधूरा पड़ा है। सरोवर का सुंदरीकरण निर्माण कार्य 3 महीनों से बंद पड़ा है। मालूम हो कि 3 करोड़ 42 लाख रुपए में अभी तक सरोवर परियोजना के तहत सरोवर की सीढ़ियों व पूर्वी घाट की सीढ़िया सरोवर के पूर्वी तरफ स्टील की रेलिंग दीवारों पर देवी-देवताओं की पेंटिग का कार्य पूर्ण किया जा चुका है। शीतला चौकियां कार्यसमिति के अध्यक्ष विनय त्रिपाठी व मन्दिर प्रबंधक अजय पंडा ने सरोवर सुंदरीकरण के नाम पर अधूरे पड़े कार्य के प्रति नाराजगी जताई। अब देखना है कि जिला प्रशासन कुण्ड की सीढ़ियों पर लगे लाइट जो बंद पड़ी है, को कब तक सही करवाता है? कुल मिलाकर इस अधूरे पड़े कार्य को कब तक पूर्ण करेगा?

Post a Comment

0 Comments