योग को बनायें जीवन का अभिन्न अंगः कुलपति


जिले में धूमधाम से मनाया गया अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस
शहर से लेकर ग्रामीणांचल में कराया गया योगाभ्यास
जौनपुर। जिले में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस धूमधाम से मनाया गया। इसी क्रम में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय के एकलव्य स्टेडियम में मंगलवार को अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस समारोह का आयोजन हुआ। आर्ट ऑफ लिविंग बेंगलुरु के योग प्रशिक्षक इं. अंकुश ने आयुष मंत्रालय के प्रोटोकॉल के तहत योग कराया। इसके साथ ही विश्वविद्यालय परिसर में खेलकूद परिषद, राष्ट्रीय सेवा योजना, रोवर्स रेंजर एवं मिशन शक्ति के संयुक्त तत्वावधान में चल रहे अमृत योग सप्ताह का समापन हुआ। मैसूर के पैलेस मैदान में आयोजित योग दिवस कार्यक्रम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का उद्बोधन सीधे  प्रसारण के माध्यम से स्टेडियम में सुना गया। कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने कहा कि योग में श्वास की महत्वपूर्ण भूमिका है। श्वास लेने और छोड़ने के सौंदर्य को जो जान लेते हैं वही योग के महत्व को समझते हैं। कुलपति प्रो. निर्मला एस. मौर्य ने योग प्रशिक्षक ई. अंकुश, जय, विकास, अनिल कुमार को अंगवस्त्रम एवं स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया। कार्यक्रम संयोजक प्रो. अजय प्रताप सिंह ने धन्यवाद ज्ञापन किया। संचालन अशोक सिंह ने किया। इस अवसर पर वित्त अधिकारी संजय राय, कुलसचिव महेन्द्र कुमार, सहायक कुलसचिव बबिता, अमृत लाल, विजय तिवारी, प्रो. देवराज, दिग्विजय सिंह राठौर, डा. मनोज पाण्डेय, डा. जान्हवी श्रीवास्तव, डा. राकेश यादव, डा. जगदेव, डा. सुनील कुमार, डा. अवध बिहारी सिंह, डा. पुनीत सिंह, दिव्येंदु मिश्र, पंकज सिंह, रमेश पाल, मदन मोहन भट्ट, प्रमोद कुमार सिंह, रजनीश सिंह, डा. राजेश सिंह, इन्द्रेश कुमार, विद्युत मल्ल, सुशील प्रजापति, राज नारायन सिंह, राजेन्द्र प्रताप सिंह आदि उपस्थित रहे।
वहीं तिलकधारी स्नातकोत्तर महाविद्यालय  के उमानाथ सिंह स्टेडियम में जिला विद्यालय निरीक्षक, प्राचार्य, विद्यार्थी परिषद, डीडीएस ग्रुप के सहयोग से अंतरराष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में जिला प्रभारी युवा भारत डा. हेमन्त ने बच्चों को अंतरराष्ट्रीय योग दिवस के प्रोटोकाल के अनुसार 45 मिनट का योगाभ्यास कराया। साथ ही बच्चों को योग के प्रति जागरूक किया।
इसी क्रम में साहू कल्याण समिति (साहू क्लब) तथा साहू समाज धर्मशाला समिति के संयुक्त तत्वाधान में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर भारतीय योग संस्थान द्वारा धर्मशाला सभागार में वृहद योग शिविर का आयोजन किया गया। भारतीय योग संस्थान के जिला प्रधान राम आसरे साहू (योगाचार्य) तथा सहयोगी प्रशिक्षिका ममता देवी ने योग एवं प्राणायाम के माध्यम से विभिन्न प्रकार के रोगों से बचाव तथा उनसे होने वाले लाभ के बारे में विस्तार से बताया। संस्थाध्यक्ष अनिल गुप्ता ने कहा कि नियमित योग से ही उत्तम स्वास्थ्य एवं स्वस्थ मानसिक अवस्था की प्राप्ति की जा सकती है। संस्था के उपस्थित लोगों ने योगाचार्य एवं सहयोगी प्रशिक्षिका को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। साहू समाज धर्मशाला समिति के अध्यक्ष घनश्याम साहू तथा महामंत्री शिवराम साहू ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष सतीश चन्द्र गुप्ता, अरविन्द बैंकर, धीरज साहू, संजय गुप्ता एडवोकेट, संतोष गुप्ता, राजेश गुप्ता पत्रकार, रामकुमार साहू, जोगेश्वर केसरवानी, पवन साहू बाबाजी, लालता प्रसाद, जितेंद्र गुप्ता, ओम प्रकाश गुप्ता, पवन साहू, दीपक गुप्ता, धीरज सोनी, प्रदीप गुप्ता, यशवंत साहू, प्रीति गुप्ता, शैल साहू, मंगला प्रसाद, धीरज साहू आदि उपस्थित रहे।
वहीं जेसीआई जौनपुर चेतना की अध्यक्ष अभिलाषा श्रीवास्तव की अध्यक्षता में शाही किला पर योगगुरु रजनी साहू के मार्गदर्शन में योग कराया गया। योग गुरु रजनी साहू ने कहा कि योग से हम सभी निरोग रह सकते हैं। संस्थाध्यक्ष अभिलाषा श्रीवास्तव ने कहा कि योग से मन शान्त रहेगा। योग से मांसपेशियों का अच्छा व्यायाम होता है। इस अवसर पर सोनी जायसवाल, मंजू जायसवाल, संचिता बैंकर, अन्जू जायसवाल, शारदा गुप्ता, पिंकी जायसवाल, इंदिरा जायसवाल, मीनू बरनवाल, जयंती श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहीं।
इसी क्रम में मां लालती ताइक्वांडो एकेडमी के खिलाड़ियों ने योगाभ्यास किया। योगाभ्यास में पद्मासन, धनुरासन, चक्रासन, कपालभाति, सिंहासन, अनुलोम विलोम, हनुमान दंड आदि क्रियाओं को खिलाड़ियों द्वारा किया गया। ताइक्वांडो के नेशनल खिलाड़ी व चीफ कोच प्रवीण मिश्रा की देखरेख में खिलाड़ियों ने योगाभ्यास किया। ताइक्वांडो जौनपुर संघ के अध्यक्ष तरुण शुक्ला ने खिलाड़ियों को बधाई दी। प्रवीण मिश्रा ने बताया कि ताइक्वांडो में स्पीड आत्मरक्षा के साथ-साथ योगा का भी समावेश होता है।
वहीं माँ शारदा शक्तिपीठ के धर्मशाला प्रांगण में अंतरराष्ट्रीय योग दिवस पर योग शिविर का आयोजन किया गया। अमित गुप्ता ‘अंशू’ के सहयोग से योगाभ्यास कराया गया। मंदिर ट्रस्ट प्रबंधक आशुतोष जायसवाल ने कहा कि नियमित योग से उर्जावान बना जा सकता है। योग को प्रतिदिन अपने जीवन में शामिल करना होगा। इस दौरान प्रशिक्षक अमित गुप्ता स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया। रविकांत जायसवाल (कलाविद) ने योग शिविर में उपस्थित सभी का अभिनंदन एवं आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर रोटरी क्लब के अध्यक्ष नवीन सिंह, कृष्ण कुमार मिश्र, सीए सुजीत अग्रहरी, राजीव साहू, अमित पाण्डेय, विशाल गुप्ता, राजेश किशोर, राजकमल, अवधेश श्रीवास्तव आदि उपस्थित रहे।
इसी क्रम में अंतराष्ट्रीय योग दिवस पर भारत विकास परिषद द्वारा तीन दिवसीय कार्यक्रम का आयोजन गूलरघाट स्थित राममंदिर शाखा पर योग गुरु शिव प्रकाश सह सामाजिक समरसता प्रमुख काशी प्रान्त के निर्देशन में योगासन एवं ध्यान कराया गया। अध्यक्ष नीरज जायसवाल ने योग का जीवन में महत्व के बारे में बताया। इस अवसर पर राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर संघ चालक धर्मवीर, संतोष, हेमन्त, ब्रह्मेश शुक्ला, प्रान्तीय प्रकल्प प्रमुख समग्र ग्राम अतुल जायसवाल, अवधेश गिरी, भृगुनाथ पाठक, बबिता जायसवाल, मीनू श्रीवास्तव, शरद साहू, शिवकुमार गुप्ता, उदय कुमार सिंह, डा. आशुतोष सिंह, राहुल पाण्डेय, अजय गुप्ता, सतेन्द्र अग्रहरि, संजय अस्थाना, शैलेन्द्र निषाद आदि उपस्थित रहे। संचालन सचिव दिलीप जायसवाल ने किया। आभार प्रकल्प प्रमुख सत्य प्रकाश जायसवाल ने व्यक्त किया।
इसी क्रम में सरजू प्रसाद शैक्षिक सामाजिक एवं सांस्कृतिक संस्था द्वारा कलेक्ट्रेट परिसर में योग शिविर का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ फूलचंद भारती ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि कलेक्ट्रेट बार एसोसिएशन के वरिष्ठ अधिवक्ता काली प्रसाद सिंह ने कहा कि भारतवर्ष की योग विद्या शाश्वत है जो हमारे महान ऋषि मुनियों के त्याग और तपस्या की देन है। मौसम वैज्ञानिक व मध्यस्था अधिकारी डा. दिलीप सिंह ने पतंजलि के अष्टांग योग के महत्व को बताया। प्रशिक्षक अमरेश पाण्डेय ने योग के सभी आसनों का योगाभ्यास कराया। महेन्द्र विश्वकर्मा ने बताया कि योग मानवता के संरक्षण और हर व्यक्ति के स्वस्थ रहने के लिये अत्यंत जरूरी है। बिना योग के शांति और विकास संभव नहीं। कार्यक्रम आयोजक संजय उपाध्याय ने कहा कि योग शिविर कलेक्ट्रेट परिसर में प्रतिवर्ष संस्था द्वारा आयोजित किया जाता है। इस अवसर पर किशन गुप्ता, सुजीत गुप्ता, बृजेश गौड़, सूरज राजभर, यशवंत यादव, पोस्टमास्टर श्रीराम विश्वकर्मा, दिव्यांश, हिमांशु उपाध्याय आदि उपस्थित रहे।
बक्शा संवाददाता के अनुसार, स्थानीय क्षेत्र के बभनौटी दक्खिन पट्टी स्थित एमएचडी कॉन्वेंट स्कूल में योग दिवस पर योगाभ्यास कराया गया। जिसमें छात्र और शिक्षक शामिल होकर योगासन और प्राणायाम किये। प्रबंधक राजेश विश्वकर्मा व प्रधानाचार्य दिनेश विश्वकर्मा ने कहा कि योग और व्यायाम के माध्यम से हम रोगों से लड़ सकते हैं तथा छुटकारा पा सकते हैं। स्वस्थ शरीर और स्वस्थ मस्तिष्क के लिये योग और ध्यान अत्यंत आवश्यक है। इस अवसर पर पीसी यादव, एसएस यादव, एसबी सिंह, रमाशंकर यादव, कमलेश यादव, विकास यादव, सूर्यनाथ गौतम, सुरेश यादव, रंजना मिश्रा, संगीता शर्मा, रोशनी यादव आदि मौजूद रहे।
जलालपुर संवाददाता के अनुसार, मदरसा चश्मये हयात रेहटी, त्रिलोचन बड़ागांव में योग शिविर आयोजन प्रधानाचार्य गुफरान सज्जाद द्वारा किया गया। जिसमें मदरसा के शिक्षक/शिक्षणेत्तर कर्मचारी, छात्र/छात्राएं सहित अन्य लोगों ने योग शिविर में पूरे हर्षोल्लास के साथ प्रतिभाग किया। योगाभ्यास के पश्चात मदरसा के छात्र-छात्राओं ने अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस पर आधारित निबन्ध प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया।

Post a Comment

0 Comments