पात्र लाभार्थियों द्वारा शौचालय की मांग ऑनलाइन आवेदन शुरू


जिला पंचायत राज अधिकारी ने अवगत कराया है कि मिशन निदेशक, स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) के पत्र द्वारा स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) फेज-2 अन्तर्गत व्यक्तिगत शौचालय के शौचालय विहीन पात्र लाभार्थियों द्वारा शौचालय की मांग हेतु भारत सरकार की वेबसाइट पर डिजीटाईज्ड आनलाइन आवेदन प्रक्रिया की व्यवस्था की गयी है, जिसके माध्यम से शौचालय विहीन पात्र लाभार्थियों को शौचालय उपलब्ध कराने हेतु आनलाइन आवेदन प्राप्त किये जा सकते है। आनलाइन आवेदन हेतु निम्नलिखित प्रक्रिया अपनायी जायेगी  :-
       आनलाइन आवेदन हेतु सम्बन्धित सिटीजन द्वारा एसबीएम (जी) पोर्टल या वेब लिंक https://sbm.gov.in/sbmphase2/homenew.aspx पर Appliction Form For IHHL पर आनलाइन रजिस्ट्रेशन किया जायेगा। शौचालय विहीन पात्र लाभार्थियों द्वारा आनलाइन आवेदन उनके मोबाइल, कम्प्यूटर, लैपटाप, साइबर कैफे, कामन सर्विस सेन्टर इत्यादि के माध्यम से किया जा सकता है।

         सम्बन्धित सिटीजन आवेदक द्वारा पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के उपरान्त लागिन आईडी और पासवर्ड प्राप्त हो जायेगा।
           उपरोक्त लागिन आईडी एवं पासवर्ड का उपयोग कर सम्बन्धित सिटीजन आवेदक द्वारा व्यक्तिगत शौचालय निर्माण की प्रोत्साहन धनराशि की सहायता हेतु आवेदन जमा किया जा सकता है।

        सम्बन्धित आवेदक द्वारा आनलाइन किये गये आवेदन की स्कूटनी की जा सकती है साथ ही आनलाइन के माध्यम से प्राप्त आवेदन का सम्बन्धित जनपद / विकास खण्ड के सक्षम अधिकारियों द्वारा सत्यापन उपरान्त स्वीकृत / अस्वीकृत किया जा सकता है। इसके साथ-साथ स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) कार्यक्रम के पूर्व (सीआरएसपी / टीएससी / एनबीए अन्तर्गत) निर्मित कराये गये व्यक्तिगत शौचलयों का आवश्यकतानुसार रेट्रोफिटिंग हेतु पंचायतीराज विभाग की वेबसाइट पर आनलाइन आवेदन की व्यवस्था की गयी है।

      शासन के उच्च स्तर से लिये गये निर्णय के क्रम में पंचायतीराज http://panchayatiraj.up.nic.in पूर "महत्वपूर्ण लिंक ग्राम प्रधान द्वारा पंचायत भवन / अन्त्येष्टि स्थल एवं व्यक्तिगत शौचालय की मांग हेतु आवेदन" अन्तर्गत आवेदन का प्रकार-रेट्रोफिटिंग आप्सन में प्रदेश के ग्रामीण क्षेत्रों के सामान्यजन जिनका व्यक्तिगत शौचालय विभागीय योजनान्तर्गत प्रोत्साहन की धनराशि से निर्मित कराये गये है तथा निर्मित कराये गये शौचालयों में अवश्यकतानुसार रेट्रोफिटिंग (सफ्टिक टेंक होने की दशा में आउटलेट पर सोख्ता गड्ढा का निर्माण, एक गड्ढे वाले व्यक्तिगत शौचालय से 02 गड्ढे वाले शौचालय में परिवर्तन, जंक्शन चेम्बर निर्माण, सुपर स्ट्रक्चर कार्य, पैन ट्रैप, पानी टंकी व दरवाजा इत्यादि) का कार्य किया जाना है, हेतु आनलाइन आवेदन प्राप्त करने की व्यवस्था की गई है।

Post a Comment

0 Comments