पर्यावरण राज्य मंत्री अरूण सक्सेना ने रोटरी क्लब से की वीडियो कांफ्रेंसिंग

जौनपुर। राज्यमंत्री स्वतंत्र प्रभार वन, पर्यावरण एवं जलवायु अरूण सक्सेना ने वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से रोटरी क्लब के अध्यक्षों एवं मण्डलाध्यक्षों को सम्बोधित करते हुये पर्यावरण एवं पौधरोपण के प्रति स्कूली बच्चों में जागरूकता फैलाने का आह्वान किया जिसके लिये निबंध/वाद विवाद प्रतियोगिता एवं जागरूकता कार्यक्रम आयोजित करने का सुझाव दिया। मंत्री जी ने पेड़ लगाओ-पेड़ बचाओ नारा का आह्वान किया जिसके क्रम में उन्होंने निर्देशित किया कि पेड़ लगाने के साथ पेड़ को बचाना भी उतना ही महत्वपूर्ण है, इसलिए पौधरोपण के साथ उसे सुरक्षित करने तथा उसके पालन पोषण के लिए कम से कम दो साल तक देखभाल की जिम्मेवारी लें। मंत्री जी ने सभी रोटेरियन सहित जिले के डीएफओ को धन्यवाद ज्ञापित करते हुये घोषणा किया कि विभाग द्वारा हर जिले के प्रशासनिक अधिकारियों को यह निर्देशित किया जायेगा कि रोटरी क्लब को आवश्यकतानुसार पौधे उपलब्ध कराये जायं। यदि वह कोई उद्यान गोद लेना चाहते हैं तो नगर निगम आयुक्त हरसंभव मदद करें। रोटेरियन सदस्यों के लिए आज का सभा गौरव का विषय रहा, क्योंकि मंत्री से लेकर प्रधानमंत्री ने विशेष रूप से रोटरी पर अपना भरोसा जताया। वीडियो कांफ्रेंसिंग के दौरान रोटरी अध्यक्ष नवीन सिंह, आगामी सत्र के अध्यक्ष अनिल गुप्ता, जिला वन अधिकारी प्रवीण खरे उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments