निःशुल्क आनलाइन शिक्षा देने वाली डायमण्ड एकडेमिक क्लासेज ने रचा इतिहास

 


निःशुल्क आनलाइन शिक्षा देने वाली डायमण्ड एकडेमिक क्लासेज ने रचा इतिहास

अंशू ने देवरिया, अमर ने वाराणसी, दिव्यांत ने बलिया व ज्योति ने ललितपुर में किया टाप
जौनपुर। पिछले वर्ष से आनलाइन शिक्षा देने वाली डायमण्ड एकडेमिक क्लासेज ने इस वर्ष यूपी बोर्ड परीक्षा के परिणाम में इतिहास रच दिया। हाईस्कूल व इण्टरमीडिएट की निःशुल्क शिक्षा देने वाली इस संस्था के लगभग 700 से ज्यादा बच्चों ने अपने कक्षा, स्कूल, जिला, मण्डल स्तर पर झण्डा ऊंचा किया। इस संस्थान के संचालक सूरज यादव हैं जो वर्ष 2014 में यूपी बोर्ड की इण्टरमीडिएट परीक्षा में जौनपुर टापर रहे। केवल अंग्रेजी की निःशुल्क आनलाइन शिक्षा देने वाले संस्थान के संचालक श्री यादव ने बताया कि अंशू यादव ने हाईस्कूल में 96 प्रतिशत अंक अर्जित किया। वह देवरिया जिले में टापर करते हुये गोरखपुर मण्डल में प्रथम स्थान लाया तथा पूरे प्रदेश में 10वें स्थान पर है। इसके अलावा हाईस्कूल के अमर मौर्य 95 प्रतिशत के साथ वाराणसी में प्रथम आया। दिव्यांत प्रताप सिंह 94.4 प्रतिशत प्राप्त कर बलिया मंे अव्वल आया। कुशीनगर के रोहित कुमार ने अंग्रेजी विषय में 100 में 100 अंक प्राप्त करके इतिहास बना दिया। इसी तरह इण्टर में ललितपुर की ज्योति बबेली 89.80 प्रतिशत अंक के साथ जनपद टापर रही तो वाराणसी के अर्पित सरोज ने अंग्रेजी में 100 में से 99 अंक प्राप्त किया। इस उपलब्धि के बाबत पूछे जाने पर सूरज यादव ने बताया कि वह नगर के नईगंज में रहकर बच्चों को निःशुल्क आनलाइन क्लासेज देते हैं। लाखों बच्चों से सजी संस्थान के संचालक जनपद के ककोहिया-रीठी के मूल निवासी हैं तथा श्री यादव के पिता ओम प्रकाश यादव सन्त परमहंस इण्टर कालेज औंका में शिक्षक हैं।

Post a Comment

0 Comments