बदलापुर में योग प्रशिक्षण का आनलाइन हुआ आयोजन

बदलापुर, जौनपुर। सल्तनत बहादुर पीजी महाविद्यालय में मिशन शक्ति और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में योग प्रशिक्षण का आनलाइन आयोजन हुआ। योग प्रशिक्षक जालम सिंह बरेली और रायसेन मध्य प्रदेश के निवासी हैं। आयुष मंत्रालय भारत सरकार द्वारा इनको द योग सर्टिफिकेशन बोर्ड के अंतर्गत पतंजलि योगपीठ द्वारा इनको पुरस्कृत किया गया है। योग शिक्षक के रूप में इनको 2020 में पुरस्कृत किया गया है। तकनीकी सहयोग एसएस धाकड़ ने दिया जिनकी पहल बरेली, सामाजिक एवं जन कल्याण जीव सेवा संस्था बरेली एवं जिला रायसेन मध्य प्रदेश से है। यह संस्था निःशुल्क समाज सेवा करती आ रही है। 4 वर्ष से अपना योगदान प्रस्तुत कर रही है।  कार्यक्रम का शुभारम्भ महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. सुनील प्रताप सिंह की अनुमति से हुआ। आभार ज्ञापन डा. जोरावर सिंह ने किया। इस अवसर पर प्राध्यापक डा. उमेश सिंह, डा. ओम प्रकाश दुबे, डा. बृजेश मिश्र, डा. प्रवीण सिंह, डा. हरिकेश सिंह, डा. पवन सिंह, डा. महेंद्र सिंह, डा. गौरवेन्द्र विक्रम सिंह, डा. रेखा मिश्रा, डा. रोहित सिंह, डा. कुलदीप श्रीवास्तव, डा. कुलदीप शुक्ला, डा. रितेश सिंह, डा. एमए अंसारी आदि उपस्थित रहे। डा. मधु पाठक, डा. शान्ति प्रकाश श्रीवास्तव, डा. पुष्पा गुप्ता, डा. चेतना सिंह आदि ने कार्यक्रम को सफल बनाने में सहयोग किया। कार्यक्रम का संचालन मिशन शक्ति की संयोजक डा. पूनम श्रीवास्तव ने किया।

Post a Comment

0 Comments