वैचारिक गोष्ठी का किया गया आयोजन

बदलापुर, जौनपुर। आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर सल्तनत बहादुर पीजी कालेज में वैचारिक गोष्ठी का आयोजन किया गया। मिशन शक्ति और राष्ट्रीय सेवा योजना के संयुक्त तत्वावधान में आयोजित वैचारिक गोष्ठी में मुख्य अतिथि डा. अंजना श्रीवास्तव ने व्यक्ति से मानव तक की यात्रा पर बल देते हुए कहा कि योग से ही मानवता का विकास संभव है। महाविद्यालय के चेतस मानस समृद्ध प्रोफेसर सुनील प्रताप सिंह ने अपने वक्तव्य से संदेश दिया कि योग से ही मानसिक संतुलन स्थापित हो सकता है। अपने वैज्ञानिक सारगर्भित व्याख्यान से महाविद्यालय के प्राचार्य ने योग के महत्व पर बल दिया। इतिहास विभाग के प्राध्यापक डा. जोरावर सिंह ने आभार व्यक्त किया। इस अवसर पर प्राध्यापक डा. उमेश सिंह, डा. ओम प्रकाश दूबे, डा. महेन्द्र सिंह, डा. कुलदीप श्रीवास्तव, डा. प्रवीण सिंह, डा. पवन सिंह, डा. अंसारी, डा. कर्म चंद यादव, डा. नीलू सिंह, डा. मधु पाठक, डा. रागिनी राय आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments