मुफ्तीगंज, जौनपुर। स्थानीय बाजार में खुले सीएनजी स्टेशन का उद्घाटन बासित ढोलकिया सीईओ इंडियन आयल अडानी गैस प्राइवेट लिमिटेड एवं जाहिद अली मुख्य मैनेजर ने फीता काटकर किया। इस दौरान बासित ढोलकिया ने बताया इंडियन आयल द्वारा चलाये जा रहे इस परियोजना से जौनपुरवासियों को काफी फायदा मिलेगा। साथ ही जौनपुर को प्रदूषण से मुक्त करने में भी इसका अहम रोल होगा। इस बाबत जाहिद अली ने सीएनजी के विभिन्न फायदों पर प्रकाश डालते हुये इसको जौनपुरवासियों के लिए सौगात बताया। प्रबंधक विकल्प शुक्ला ने अपने विचार रखते हुये सीएनजी पीएनजी के सभी फायदों के बारे में बताया। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उप प्रबंधक राजेश मिश्रा ने बताया कि पशेवा सहित अन्य गांव में पीएनजी और जौनपुर शहर में पीएनजी का कनेक्शन दिया जा रहा है। इस मौके पर पंप के मालिक खुशी माल गौतम ने अधिकारीगण को सम्मानित किया। इस अवसर पर अजय कोड़ा, संजेश सिंह, सनी सिंह, गिरिजेश शर्मा, मोनू शाक्य, प्रदुम्न चंदेल, उत्तम गुप्ता, अभिषेक सिंह, गौरव मिश्रा, गौरव उपाध्याय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 Comments