स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता हैः डीएम

 


स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता हैः डीएम

जिलाधिकारी व पूर्व विधायक ने आशीर्वाद फिटनेस हब का किया उद्घाटन
जौनपुर। नगर के पालिटेक्निक चौराहा के पास खुले आशीर्वाद फिटनेस हब का उद्घाटन जिलाधिकारी मनीष वर्मा व पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने फीता काटकर किया। तत्पश्चात् मुख्य अतिथि श्री वर्मा ने कहा कि संतुलित शरीर के लिये जिम की उपयोगिता वर्तमान में काफी बढ़ गई है। स्वस्थ शरीर में ही स्वस्थ मस्तिष्क का निवास होता है। जिम लोगों को शारीरिक और मानसिक दृढ़ता प्रदान करने में सहायक सिद्ध होगी। पूर्व विधायक दिनेश चौधरी ने कहा कि अत्याधुनिक साधन एवं संसाधन देने का प्रयास आशीर्वाद परिवार द्वारा इस जिम सेण्टर के माध्यम से किया गया है, ताकि शहर सहित आस-पास के ग्रामीणांचलों के लोग इस सेंटर में उपलब्ध संसाधन का भरपूर उपयोग कर अपनी सेहत और फिटनेस को बरकरार रख सकें। फर्म के अधिष्ठाता इं. सौरभ चौधरी व सहयोगी अक्षय सैनी ने बताया कि अत्याधुनिक जिम में प्रशिक्षित प्रशिक्षक द्वारा ट्रेनिंग प्रदान की जाएगी। बेहतर स्वास्थ्य व फिटनेस बनाने के गुर सिखाये जायेंगे। शहर का यह अत्याधुनिक उपकरणों से सुसज्जित जिम सेंटर निश्चित रूप से लोगों को प्रभावित कर सकता है। इस अवसर पर हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डा. विनोद कुमार, डा. अंजू, वैज्ञानिक सुरेश कन्नौजिया, डा. लालजी प्रसाद, क्षेत्राधिकारी नगर जितेन्द्र दूबे, अशोक कन्नौजिया, धर्मराज कन्नौजिया, शुभम चौधरी, हेड ट्रेनर हेमन्त पटेल सहित उनकी टीम सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments