पूरे भारतवर्ष में संकल्प के साथ कार्य कर रहा अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषदः अजय पाण्डेय


अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद का मनाया गया स्थापना दिवस
जौनपुर। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद का स्थापना दिवस रामजानकी मठ गूलर घाट के प्रांगण में मनाया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामप्रीती मिश्र फलाहारी महाराज विभाग धर्म प्रसार प्रमुख एवं संचालन चंदन तिवारी अध्यक्ष राष्ट्रीय बजरंग दल ने किया। मुख्य वक्ता अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष अजय पाण्डेय ने कहा कि आज विजय हिंदू, विजेता हिंदू और हिंदू ही आगे। यही लक्ष्य हमारे अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद का है। अंतरराष्ट्रीय हिन्दू परिषद के अंतरराष्ट्रीय अध्यक्ष डा. प्रवीण तोगड़िया ने देश के अंदर भ्रांतियां और कुरीतियों को समाप्त करने के लिये मठ मंदिर, हिंदू, हिंदुत्व, हिंदू बालाओं की अस्मिता की सुरक्षा हेतु अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद की स्थापना किया है जिसमें कई अनुषांगिक शाखाओं के साथ पूरे भारतवर्ष में अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद अपना कार्य कर रहा है। अनुषांगिक शाखाओं में राष्ट्रीय किसान परिषद, राष्ट्रीय छात्र परिषद, राष्ट्रीय महिला परिषद, राष्ट्रीय ओजस्विनी परिषद, राष्ट्रीय बजरंग दल, राष्ट्रीय मजदूर परिषद, हिंदू हेल्पलाइन, इंडिया हेल्पलाइन के साथ हिंदुओं को सुदृढ़, संगठित और सुरक्षित करने के लिये अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद संकल्प के साथ भारत में कार्य कर रहा है। उन्होंने बताया कि 51 लाख से अधिक लोग सदस्यता लेकर राष्ट्र के लिये कार्य कर रहे हैं। गोवंश, धर्म, शास्त्र, मठ मंदिरों और अपने घर की बहन बेटियों की सुरक्षा का संकल्प लेकर अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद पूरे भारतवर्ष में बखूबी अपना दायित्व निभा रहे हैं। विभाग महामंत्री चन्द्र प्रकाश तिवारी ने कहा कि राष्ट्रहित में प्रत्येक व्यक्ति का संकल्पित होना चाहिये कि हिन्दू हिन्दुत्व हिन्दुस्तान को सुरक्षित रखेंगे। आज बेरोजगारी को समाप्त करने के लिये डा. तोगड़िया ने ऑनलाइन व्यवसाय की व्यवस्था किया है जिससे कि हमारे समाज में बेरोजगार भाई बहन इस ऐप से जुड़कर अपने परिवार हेतु आर्थिक व्यवस्था करके अपने आपको मजबूत कर सकते हैं। इस अवसर पर विभाग अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव, विभाग उपाध्यक्ष रमेश मिश्रा, जिला कोषाध्यक्ष अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद अवधेश बरनवाल, राष्ट्रीय बजरंग दल के अध्यक्ष चंदन तिवारी, विवेक गुप्ता, विभाग मंत्री अरविंद योगी, राकेश मौर्या, चंदन सोनकर, अंशुमान चौरसिया, अंकुर सिंह, नागेन्द्र सिंह आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments