समाजवादी शिक्षण संस्थान के बच्चों ने निकाली रैली


गौराबादशाहपुर, जौनपुर। धर्मापुर ब्लाक के कौवापार स्थित समाजवादी शिक्षण संस्थान पर पर्यावरण दिवस पर संस्थान के संचालक नितेश यादव के नेतृत्व में बच्चों ने पौधरोपण किया। इसके उपरान्त बच्चों ने जागरूकता रैली निकाली जो संस्थान से शुरू होकर कौवापार गांव से होते हुये कुछमुछ, गोपालपुर, कौवापार चौराहे से होते हुए संस्थान पर पहुंचकर समाप्त हुई। रैली में शामिल बच्चों ने हाथ से हाथ मिलाओ, पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ, धरती को स्वर्ग बनाना है, पर्यावरण दिवस मनाना है, प्रदूषण हटाओ, पर्यावरण बचाओ, प्रकृति है अनमोल नहीं इसका कोई मोल, प्रकृति का न करें हरण, आओ करें इसकी सुरक्षा जैसे नारे लगाते हुए लोगों को जागरूक किया। संस्थान के संचालक नितेश यादव ने कहा कि पर्यावरण के संरक्षण के लिये वर्ष में कम से कम एक पौधा जरूर लगायें। इस अवसर पर छोटू राजवंशी, दीपेन्द्र, सपना, साहिल, निखिल, अनमोल सहित तमाम लोग उपस्थित थे।

Post a Comment

0 Comments