जौनपुर पहुंचे फ्रांस के राजदूत, ऐतिहासिक धरोहरों का किया अवलोकन

जौनपुर। भारत में फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन ने शनिवार को जनपद में अटाला मस्जिद, बड़ी मस्जिद, लाल दरवाजा, शाही पुल का अवलोकन किया। इस दौरान उन्होंने कहा कि भारतीय इतिहास अद्भुत है, मैं यहां जौनपुर में आकर खुश हूं, मुझे लगता है कि यह एक सुन्दर विरासत है। यहां की संस्कृति विविधता से भरी हुई है। फ्रांस के राजदूत इमैनुएल लेनैन ने जनपद में बड़ी मस्जिद का अवलोकन करने के बाद बताया कि मैं यहां आकर बेहद प्रसन्न हूं। भारतीय इतिहास अद्भूत है। मुझे लगता है कि यहां पर एक सुंदर विरासत की रक्षा की जाती है। इस दौरान उन्होंने इमारतों पर की गई कलाकृतियों की अपने कैमरे से तस्वीरें ली और इमारतों पर की गई कलाकारी की प्रशंसा की और सरकारी स्कूलों के बच्चों, आम लोगों से भी मिले। इस अवसर पर ज्वाइंट मजिस्ट्रेट हिमांशु नागपाल, अपर पुलिस अधीक्षक शहर डा. संजय कुमार, क्षेत्राधिकारी जितेन्द्र दूबे, जिला सूचना अधिकारी मनोकामना राय आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments