डीएम व एसपी ने नशा मुक्ति पोस्टर का किया विमोचन


जौनपुर। विश्व तम्बाकू निषेध पर भारत विकास परिषद द्वारा नशा मुक्ति जागरूकता पोस्टर का विमोचन बुधवार को जिलाधिकारी मनीष वर्मा एंव पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने संयुक्त रूप से कलेक्ट्रेट सभागार में किया। इस मौके पर जिलाधिकारी ने कहा कि संस्था द्वारा नशामुक्ति का अभियान लगातार एक हफ्ते से चलाया जा रहा है जो बहुत ही सराहनीय है। इसके लिए सभी को जागरूक होने की आवश्यकता है। वहीं पुलिस अधीक्षक अजय साहनी ने कहा कि दोहरा, गुटखा, पान मसाला के सेवन से मुख कैंसर की संभावना बहुत हद तक बढ़ जाती है। इसके सेवन से सभी को बचना चाहिए। नशा मुक्ति प्रकल्प प्रमुख एवं मुख व दन्त रोग विशेषज्ञ डा. गौरव प्रकाश मौर्य ने बताया कि तम्बाकू एवं ध्रूमपान का सेवन करना बहुत नुकसानदायक है। इससे बचें और दूसरों को भी इससे दूर रहने के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर पूर्व अध्यक्ष विक्रम गुप्त, संस्थाध्यक्ष नीरज श्रीवास्तव, महामंत्री दिलीप जायसवाल, अतुल जायसवाल, अवधेश गिरि, शरद साहू, शिवकुमार गुप्ता, सुजीत गुप्ता, डा. आशुतोष सिंह, संतोष अग्रहरि, अजय श्रीवास्तव, रमेश श्रीवास्तव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments