पशुओं को पकड़कर गौशाला में रखने का कार्य प्रतिदिन जारी


जौनपुर। आवारा पशुओं को छोड़ने से पहले नगर पालिका गौशाला से संपर्क करें। उक्त अपील करते हुये नगर पालिका परिषद जौनपुर के अधिशासी अधिकारी संतोष मिश्र ने नगरवासियों से कहा कि अगर आप अपने घर में पशु रखने में असक्षम तो उसे नगर पालिका परिषद जौनपुर द्वारा अस्थाई गौशाला कृषि भवन पालिटेक्निक चौराहा पर लाकर छोड़ दें, ताकि वह पशु आवारा पशुओं की श्रेणी में न हो तथा जिसकी वजह से सड़क दुर्घटना या आवारा पशुओं से संबंधित दुर्घटना न होने पाये। उन्होंने कहा कि आवारा पशु को छोड़ने पर सम्बन्धित पशुपालक के खिलाफ 500 का जुर्माना लगेगा। मालूम हो कि जिलाधिकारी मनीष वर्मा के आदेश पर नगर पालिका अध्यक्ष माया टण्डन एवं अधिशासी अधिकारी संतोष मिश्रा के निर्देश पर नगर के विभिन्न स्थानों पर कैटल कैचर वाहन एवं कर्मचारियों द्वारा आवारा पशुओं को पकड़कर कृषि भवन के अंदर बने अस्थायी गौशाला में रखा जा रहा है।

Post a Comment

0 Comments