समस्त रक्त दाताओं को कोटि-कोटि धन्यवाद

समस्त रक्त दाताओं को कोटि-कोटि धन्यवाद ।आपकी रक्त की एक बूंद एक एक व्यक्ति  को जीवन प्रदान करेगा  ।
आज कृष्णा हार्ट केयर ब्लड बैंक पर, एक विश्व रक्तदान दिवस पर विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें 50 रक्त दाताओं ने अपना रक्तदान प्रदान किया। रक्त दाताओं में रक्त देने के प्रति असीम उत्साह देखा गया। सुबह से ही रक्तदान का उपक्रम चलता रहा। जिसका संयोजन डॉ मधु शारदा और कृष्णा हार्ट केयर के डायरेक्टर सुमन सिंह ने किया और रक्त दाताओं को रक्तदान के प्रति आभार व्यक्त किया और उनको ढेर सारी शुभकामनाएं कृष्णा हार्ट परिवार की तरफ से प्रेषित किया । और  एक संगोष्ठी में  लोगों को रक्तदान से होने वाले लाभ के बारे में बताया गया। जिसमें डॉ मधु शारदा ने बताया ,दान करने से हृदयाघात की संभावना कम हो जाती है ।एवं ह हृदय एवं लीवर की कार्य क्षमता में सुधार आ जाता है। कोलेस्ट्रॉल लेवल को कम करता है ,वजन घटाने में सहायक होता है ,नए रक्त के निर्माण में शरीर की सहायता करता है, रक्तदान से पूर्ण पूर्व संपूर्ण स्वास्थ्य की जांच भी हो जाती है ।जैसे वजन ,ब्लड प्रेशर ,पल्स ,तापमान, हिमोग्लोबिन, ब्लड ग्रुप, हेपेटाइटिस, एचआईवी ,मलेरिया ,सिफलिश ,आदि की जांच सवतः हो जाती है । रक्तदाता को मानसिक भौतिक और शारीरिक लाभ होता है ।दान  का भाव आपको गौरवान्वित कर देता है।
इस शिविर में डॉ रोबिन सिंह ,  ,Dr हरेंद्र देव सिंह ,मैनेजर गगनेंद्र सिंह, तथा केयर का कृष्णा हार्ट केयर का पैरामेडिकल स्टाफ तथा नर्सिंग कॉलेज का स्टाफ इस शिविर में सम्मिलित हुआ।

Post a Comment

0 Comments