मनुष्य जीवन के लिये सहायक हैं पेड़-पौधेः राकेश श्रीवास्तव


अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एवं संगत पंगत ने किया पौधरोपण
जौनपुर। मनुष्य ईश्वर की सर्वोत्तम सृष्टि है। प्रकृति के सारे वरदान उसके लिए ही है। धरती आकाश के मध्य जीवन का संरक्षण इन्हीं वरदानों से संभव होता है। इतना ही नहीं, धरती आकाश हमारे माता-पिता हैं, देव हैं, क्योंकि माता-पिता के बाद पेड़-पौधे भी हमारे जीवन में बहुत सहायक है। उक्त बातें अखिल भारतीय कायस्थ महासभा के प्रदेश महासचिव व जिलाध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने पर्यावरण दिवस पर आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुये कही। अखिल भारतीय कायस्थ महासभा एवं संगत पंगत ने शिवापार स्थित सरस्वती चिल्ड्रेन एकेडमी में विश्व पर्यावरण दिवस एवं मुख्यमंत्री उ.प्र. योगी आदित्यनाथ के जन्मदिवस पर अपने पदाधिकारियों एवं सदस्यों के साथ पौधरोपण किया। विद्यालय के प्रबंधक व महासभा (शिक्षक प्रकोष्ठ) के जिलाध्यक्ष पीके श्रीवास्तव ने सभी लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संकल्प दिलाया। इस अवसर पर श्याम रतन श्रीवास्तव, सरोज श्रीवास्तव, शशि श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव बच्चा भइया, अखिलेश श्रीवास्तव, राजेश श्रीवास्तव, विजय श्रीवास्तव, रितेश श्रीवास्तव, पंकज सिन्हा, विश्व प्रकाश श्रीवास्तव, अनुपम श्रीवास्तव, सुलभ श्रीवास्तव, शरद श्रीवास्तव, अनीस श्रीवास्तव, अनिल श्रीवास्तव, हरिश्चन्द्र श्रीवास्तव, शशांक श्रीवास्तव, मिलन श्रीवास्तव, सविता श्रीवास्तव, रेखा पाण्डेय, महेन्द्र पाण्डेय, पवन पाण्डेय, सुभाष सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन करते हुये महासभा के जिला महासचिव संजय अस्थाना पत्रकार ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments