जिलाधिकारी ने बैठक में मातहतों को दिये आवश्यक दिशा निर्देश

जौनपुर। जिलाधिकारी मनीष वर्मा की अध्यक्षता में दिव्यांगजन सशक्तीकरण विभाग की जिलास्तरीय दिव्यांगता समिति, जिला प्रबन्धन समिति (डीएमटी) एवं जनपद स्तरीय समन्वय समिति (यूनिवर्सल आईडी) की बैठक विकास भवन सभागार में हुई। इस मौके पर जिलाधिकारी ने समस्त खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिया कि कृत्रिम अंग/सहायक उपकरण हेतु पात्र दिव्यांगजनों के सर्वेक्षण कराकर पात्र दिव्यांगजनों के सहायक उपकरण हेतु आवेदन पत्र जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी दिव्या शुक्ला को उपलब्ध करायें। समस्त खण्ड विकास अधिकारी, दुकान संचालन एवं शादी विवाह प्रोत्साहन पुरस्कार योजना हेतु प्रति विकास खण्ड से कम से कम एक आवेदन आनलाइन कराकर आवेदन पत्र की हार्ड कापी जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी को उपलब्ध करायें। उन्होंने डी0सी0 मनरेगा से कहा कि हर ग्रामसभा में कम से कम एक दिव्यांगजन को मनरेगा अन्तर्गत रोजगार उपलब्ध कराने हेतु आवश्यक कार्यवाही करें। जिला कार्यक्रम अधिकारी एवं जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी, काक्लियर इम्प्लांट हेतु 0 से 6 वर्ष के मूक बधिर दिव्यांगजनों को सर्वेक्षण कराकर सूची जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी उपलब्ध करायें। जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी जनपद के कुष्ठ रोगियों की अद्यतन सूची जिला कुष्ठ अधिकारी से प्राप्त कर अवगत करायें जिससे और अधिक पात्र कुष्ठजनों को कुष्ठावस्था पेंशन दिया जा सके। जिलाधिकारी ने जिला दिव्यांगजन सशक्तीकरण अधिकारी एवं मुख्य चिकित्साधिकारी निर्देशित किया कि जनपद के समस्त दिव्यांग पेंशनर्स के यूडीआईडी (स्मार्ट कार्ड) अतिशीघ्र बनवा लें।

Post a Comment

0 Comments