पाई द चेंजमेकर अवार्ड-2022 ' से सम्मानित हुए बृजेश कुमार पाठक ने बढ़ाया जिले का मान

पाई द चेंजमेकर अवार्ड-2022 ' से सम्मानित हुए बृजेश कुमार पाठक ने बढ़ाया जिले का मान।

 श्री बृजेश कुमार पाठक को शिक्षा के क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्यों को देखते हुए पृथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन इंडिया (पी0ए0ए0आई0) ने 'पाई द चेंजमेकर अवार्ड-2022' से सम्मानित किया।  बृजेश कुमार पाठक  बंसराज मेमोरियल पब्लिक स्कूल में प्रधानाचार्य के पद पर कार्य कर रहे हैं साथ की ऑल इंडिया प्रिंसीपल एसोसिएशन में डिस्ट्रिक्ट प्रेसिडेंट के रूप में भी कार्य कर रहे है। बृजेश कुमार पाठक जनपद सुल्तानपुर के कादीपुर तहसील के बागसराय गांव के निवासी हैं।यह सम्मान प्राप्त कर उन्होंने अपने गांव के साथ साथ विद्यालय तथा जिले का नाम भी रोशन किया। यह सम्मान समारोह लखनऊ स्थित महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फोर्मेशनस टैक्नोलॉजी में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का आयोजन पृथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन इंडिया के संस्थापक एवं अध्यक्ष  डॉ. हर्षवर्धन सिंह एवं यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर श्री प्रोफ़ेसर भानु प्रताप सिंह , डा. अदनान लोधी,  श्री लक्ष्मीकांत भाटिया,  डा. रतिश गुप्ता,श्री विकास नागरू, श्री सरित घोष, डा. विनय झा, डा. अभिमन्यु मिश्रा द्वारा दीप प्रजवल्लित कर किया गया। इस समारोह में भारत के विभिन्न प्रदेशों के प्रिंसिपल ने भाग लिया।इस आयोजन के लिए महाराष्ट्र, तमिलनाडु, कर्नाटक, गुजरात, हरियाणा, केरल, बिहार, उत्तर प्रदेश आदि 12 राज्यों से  नामांकन दाखिल किए गए। जिनमें से 101 प्रतिनिधियों को जूरी सदस्यों द्वारा सम्मानित करने के लिए चुना गया। 
बृजेश कुमार पाठक ने बताया  कि पृथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन इंडिया (पीएएआई) एक गैर-लाभकारी संगठन है जो भारत के शिक्षकों, प्राचार्यों, निदेशकों और शैक्षणिक संस्थानों को वित्तीय सहायता प्रदान करके शिक्षा प्रणाली को मजबूत करने पर ध्यान केंद्रित करता है। (पीएएआई) प्रधानाचार्यो एवं सीबीएसई विद्यालयों का हितकारी संगठन है। उन्होंने कहा की हम सभी प्रिंसिपल्स एक दूसरे के सुख-दुख को समझते हुए एक दूसरे का पूर्णता सहयोग करते हुए सभी विद्यालय को और शिक्षा को एक नई दिशा प्रदान करेंगे , बृजेश कुमार पाठक वर्तमान समय में बंसराज मेमोरियल सनराइज पब्लिक स्कूल शाहगंज जौनपुर में प्रधानाचार्य के पद पर कार्य कर रहे है। इस सम्मान को प्राप्त करने से पहले भी श्री पाठक को  अनेक प्रकार के सम्मानो से सम्मानित किया जा चुका है , यह सम्मान प्राप्त करते ही पूरे शहर  में खुशी की लहर दौड़ गई।
यह  सम्मान बृजेश कुमार पाठक की शिक्षा के प्रति निष्ठा उनकी कार्य क्षमता , हर समय कुछ नया करने की कार्य कुशलता तथा उनके अंदर नेतृत्व की विलक्षण क्षमता, एक चेंजमेकर की योग्यता को देखते हुए  लखनऊ स्थित महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ इन्फोर्मेशनस टैक्नोलॉजी में एक विराट समारोह में उन्हे 'पाई द चेंजमेकर अवार्ड ' से सम्मानित किया गया । यह सम्मान महर्षि यूनिवर्सिटी आफ इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी के वाइस चांसलर श्री प्रोफेसर डॉ भानु प्रताप सिंह और पृथ्वी अभ्युदय एसोसिएशन इंडिया (पीएएआई) के फाउंडर,
चेयर पर्सन श्री डॉ हर्षवर्धन सिंह के द्वारा दिया गया। बृजेश कुमार पाठक को सम्मान प्राप्त करने पर करने पर महर्षि यूनिवर्सिटी ऑफ़ इनफार्मेशन टेक्नोलॉजी के वाइस चांसलर श्री प्रोफ़ेसर भानु प्रताप सिंह, पृथ्वी अभ्युदय  एसोसिएशन इंडिया के फाउंडर चेयरपर्सन डॉ हर्षवर्धन सिंह, नेशनल डायरेक्टर डॉ प्रीति, नेशनल प्रेसिडेंट श्रीमती मीनाक्षी जयसवाल ,श्रद्धास्पद श्री रामायुग पाठक, डॉ ओंकार नाथ द्विवेदी, श्रीमती मोनिका कपूर (फाउंडर एंड सीईओ फार्मर ज्वाइंट डायरेक्टर सीबीएसई), श्री मनोज कुमार सिंह, डॉ अजय मिश्र, एस के सिंह , श्रीमती डॉ रुचि शर्मा, श्री अशोक कुमार सिंह , श्री डॉक्टर सुशील कुमार पांडे, डॉक्टर कीर्ति सिंह, श्री आशुतोष शर्मा, श्री डॉक्टर आदित्य नारायण त्रिपाठी , मोहित श्रीवास्तव, पी डी सिंह, श्री श्याम चंद्र श्रीवास्तव , विद्यालय के संस्थापक श्री डॉक्टर ज्ञानचंद चित्रवंशी ,  डॉ श्री मंगला प्रसाद श्रीवास्तव ,ऐश्वर्या मैम (डायरेक्टर सिटी लॉ कॉलेज), डॉ श्री सोहराब सिद्दीकी (डायरेक्टर अनवर पब्लिक स्कूल) ,डॉ श्री पवन त्रिवेदी (पारूल यूनिवर्सिटी बड़ोदरा गुजरात), श्री संतोष कुमार तिवारी (प्रिंसिपल सनबीम एकेडमी), श्री डॉक्टर अवनीश अस्थाना, विद्यालय के संस्थापक श्री डॉक्टर ज्ञानचंद  चित्रवंशी ,डायरेक्टर श्रीमती जागृति चित्रवंशी और मैनेजर श्रीमती प्रियंका चित्रवंशी तथा विद्यालय के सभी सम्मानित शिक्षक एवं शिक्षिकाएं , और जिले के तथा प्रदेश स्तर के सभी सम्मानित प्रिंसिपल और शिक्षाविदों आदि ने बृजेश कुमार पाठक इस सम्मान को प्राप्त करने पर अपनी बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की तथा उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए सतत आगे बढ़ने की बधाई प्रेषित की। इस मौके पर  बृजेश कुमार पाठक ने श्री डॉ हर्षवर्धन सिंह, वाइस चांसलर प्रोफेसर भानुप्रताप सिंह , श्री विनय कुमार झा, टीम के सभी सदस्यों, सभी प्रिंसिपल्स और सभी स्नेहिल स्वजनों के प्रति अपना आभार प्रदर्शन किया। श्री पाठक ने अपनी सफलता का श्रेय मां सरस्वती की कृपा, श्री अनुराग त्रिपाठी जी (सेक्रेटरी सीबीएसई) अपने दादाजी ,अपने परिवार के सभी लोगों, सभी गुरुजनों तथा उन सभी श्रेष्ठ लोगों को दिया जिनसे उन्हें निरंतर एक ऊर्जा और मार्गदर्शन प्राप्त होता रहता है। उन्होंने कहा कि यह सम्मान उनका व्यक्तिगत न होकर उनके विद्यालय और उस विद्यालय में कार्य कर रहे सभी शिक्षकों शिक्षिकाओं तथा पूरे प्रबंध समिति का है, क्योंकि यह सब उनके सहयोग और उन सब से प्राप्त उर्जा का परिणाम है। कार्यक्रम में देश भर के शिक्षा जगत के शिक्षको के साथ-साथ श्री रामचन्द्र प्रधान, सदस्य विधान सभा -उत्तर प्रदेश जी मुख्यातिथि के तौर पर आमंत्रित किए गए थे।

Post a Comment

0 Comments