सिंगल यूज प्लास्टिक के विरूद्ध हुई छापेमारी, दो दुकानों से 425 ग्राम प्लास्टिक जब्त

जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय नगर पंचायत के अधिशासी अधिकारी गौरव सिंह ने नगर पंचायत के अंतर्गत आने वाली दुकानों पर सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध छापेमारी की। छापेमारी में ईओ ने दो दुकानों से प्लास्टिक जब्त करते हुये उनसे जुर्माना भी वसूला। बता दें कि प्रदेश सरकार के निर्देशों का पालन करते हुए गुरुवार को अधिशासी अधिकारी जफराबाद गौरव सिंह अपने कर्मचारियों के साथ नगर पंचायत के नासही, शेखवाड़ा व काजी अहमद नूर में सिंगल यूज प्लास्टिक के विरुद्ध छापेमारी किया। इस दौरान ईओ को एक जनरल स्टोर पर 400 ग्राम व एक मेडिकल स्टोर पर 25 ग्राम प्लास्टिक मिला जिसको जब्त करते हुए ईओ ने 3000 रुपये का जुर्माना भी वसूला। छापेमारी के दौरान दुकानदारों में हड़कम्प मचा रहा। ईओ श्री सिंह ने दुकानदारों व सब्जी विक्रेताओं को चेतावनी देते हुए कहा कि जिसके भी दुकान से प्लास्टिक, पॉलीथिन व प्लास्टिक के ग्लास-पत्तल पाये गये तो उसके विरुद्ध कार्रवाई करते हुए जुर्माना वसूला जाएगा। छापेमारी के दौरान ईओ के साथ नगर पंचायत कार्यालय के कर्मचारी राहुल गुप्ता, शिशु तिवारी, सूरज राजभर, बबलू आदि मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments