कोतवाली पुलिस, स्वाट व सर्विलांस टीम ने डकैती की योजना बनाते 5 शातिरों को किया गिरफ्तार

कोतवाली पुलिस, स्वाट व सर्विलांस टीम ने डकैती की योजना बनाते 5 शातिरों को किया गिरफ्तार
दो तमंचा, दो कारतूस व तीन चाकू बरामद
जौनपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय साहनी द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरुद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक/क्षेत्राधिकारी नगर जितेन्द्र दूबे के मार्गदर्शन में कोतवाली पुलिस, स्वाट टीम व सर्विलांस टीम नखास तिराहे पर संदिग्ध व्यक्तियों/वाहनों की चेकिंग कर रही थी। इसी समय सूचना मिली कि कुछ बदमाश लूटपाट जैसी बड़ी घटना को करने के लिये सद्भावना पुल के नीचे बैठकर योजना बना रहे हैं। इस पर गम्भीर पुलिस टीम ने मौके पर पहुंचकर 5 लोगों को पकड़ लिया जिनके कब्जे से दो तमंचा 315 बोर व दो जिन्दा कारतूस 315 बोर व तीन चाकू बरामद हुआ। गिरफ्तारी व बरामदगी के आधार पर मुकदमा पंजीकृत कर सभी को चालान न्यायालय भेज दिया गया। पकड़े गये लोगों में सलीम पुत्र जमील निवासी नाव घाट जफराबाद थाना जफराबाद (हिस्ट्रीशीटर), अजय निषाद उर्फ जैस्टिक पुत्र मेवा लाल निवासी जोगियापुर थाना शहर कोतवाली, जिलाजीत कुमार पुत्र स्व. रामानन्द निवासी खैरूद्दीनपुर थाना पवई जिला आजमगढ़, सत्यदेव गौतम पुत्र स्व. रामपलट गौतम निवासी चक ब्राम्हणी थाना अहरौला जनपद आजमगढ़ एवं नरेन्द्र यादव उर्फ सोनू पुत्र स्व. श्याम बहादुर यादव निवासी सरायपुल थाना पवई जिला आजमगढ़ हैं। गिरफ्तारी व बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक सतीश सिंह, उपनिरीक्षक आदेश त्यागी प्रभारी स्वाट मय टीम, उपनिरीक्षक रामजनम यादव प्रभारी सर्विलांस मय टीम, रोहित मिश्रा चौकी प्रभारी सरायपोख्ता, अरविन्द यादव चौकी प्रभारी राज कालेज, मुख्य आरक्षी संदीप सिंह, विनय सिंह, अमित राय, विक्रम सिंह, आदित्य सोनकर, आरक्षी अजय कुमार, भानु प्रताप सिंह, अमित यादव, विनोद यादव, मेजर सिंह, धीरज मौर्या, मुख्य आरक्षी सत्य प्रकाश यादव, आरक्षी शैलेश यादव, जितेन्द्र प्रताप सिंह शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments