पिछड़े वर्ग को 52 प्रतिशत दिया जाए आरक्षण : अरशद ख़ान

पिछड़े वर्ग को 52 प्रतिशत दिया जाए आरक्षण : अरशद ख़ान
लखनऊ । मोहम्मद अरशद ख़ान पूर्व विधायक जौनपुर सदर पूर्व राष्ट्रीय महासचिव समाजवादी पार्टी एवं राष्ट्रीय संयोजक मदर टेरेसा फाउंडेशन , संस्थापक अम्बेडकर सेना ने कहा कि पिछड़े वर्ग की आबादी देश में लगभग 52 प्रतिशत है, आजादी के 75 साल बाद भी अभी पिछड़े वर्ग को जीवन के हर क्षेत्र में आबादी के अनुपात में हिस्सेदारी और भागीदारी नहीं मिली है, ग्राम पंचायतों, नगर पंचायतों,और नौकरियों में सभी राज्यों में पिछड़े वर्ग को आरक्षण मिला हुआ है ,मगर किसी राज्य में 27 प्रतिशत, किसी में 10 प्रतिशत, किसी में 12 प्रतिशत, किसी राज्य में 14 प्रतिशत आरक्षण मिला हुआ है, इस आरक्षण में भी एकरुपता नहीं है ।लोकसभा में, देश की सभी विधानसभाओं में और न्याय पालिका में अभी तक पिछड़े वर्ग को आरक्षण नहीं मिला है। इसलिए हमने राष्ट्रपति प्रधानमंत्री से मांग किया है कि लोकसभा में, देश की सभी विधानसभाओं में, न्यायपालिका में, सुप्रीम कोर्ट में, हाईकोर्ट में, नगर पंचायतों में, ग्राम पंचायतों में, केन्द्र और प्रदेश की नौकरियों में, मेडिकल, इंजीनियरिंग से लेकर सभी तरह की शिक्षा में पिछड़े वर्ग को 52 प्रतिशत आरक्षण दिया जाए। *मदर टेरेसा फाउंडेशन और अम्बेडकर सेना ने 8 मई 2022 से देशव्यापी आरक्षण आंदोलन शुरू किया है*। आइए इस लड़ाई में हमारा साथ दीजिए, ताकि इसे जन आंदोलन बनाया जा सके और पिछड़े वर्ग को सम्मान, व हिस्सेदारी दिलाई जा सके।

Post a Comment

0 Comments