पौधरोपण कार्यक्रम का हुआ शुभारम्भ, लगाये गये 600 पौधे



सिकरारा, जौनपुर। स्थानीय विकास खण्ड के अन्तर्गत कम्पोजिट विद्यालय लखौआ मंगलवार को खण्ड शिक्षा अधिकारी आनन्द प्रकाश सिंह द्वारा वृहद पौधरोपण कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। अपने उद्बोधन में खण्ड शिक्षा अधिकारी ने सभी शिक्षकों, शिक्षिकाओं, अनुदेशकों, शिक्षामित्रों, रसोइयों और विद्यार्थियों से आह्वान किया कि आप पर्यावरण को सुरक्षित रखने के लिये और भविष्य में आने वाली पीढ़ियों को एक खूबसूरत हरा-भरा धरातल देने के लिये एक वृक्ष लगाने का संकल्प करें। संकल्प ही न करें, बल्कि उसको संरक्षित करके बड़ा भी करें। एक वृक्ष 10 पुत्रों के बराबर होता है और हमारा यह संकल्प होना चाहिए कि हम अधिक से अधिक पौधा लगाकर पर्यावरण की समस्या को दूर करें। कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व ब्लाक अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद यादव एवं संचालन वरिष्ठ शिक्षक नेता देशबंधु यादव ने किया। पर्यावरण युवा जागरुकता मंच के संयोजक आशीष कुमार सहित सदस्य सचिन, रत्नाकर, शुभम, आकाश, आर्यन, अनुज, प्रतीक आदि नौजवान साथियों ने पौधरोपण कार्यक्रम में बढ़-चढ़कर हिस्सा लेते हुये संकल्प लिया कि हम धरातल को हरा-भरा करने के लिए जनजागरण चलाएंगे। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका के नेतृत्व में आयोजित कार्यक्रम में निर्मला यादव, सुषमा स्रोज, माधुरी पांडेय, अंजू, सरिता, श्वेता, नीतू, ज्योति आदि शिक्षिकाएं, राजकुमार, तेरसू राम, त्रिभुवन नाथ यादव अध्यक्ष अटेवा मंच सिकरारा, रामचंद्र यादव, कृपानिधि, रमेश मौर्य, छोटे लाल, राजकुमार, लखवा न्याय पंचायत के समन्यवक आनंत प्रसाद सहित सैकड़ों ग्रामवासी, बच्चे आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments