मां लालती एकेडमी ने आयोजित किया 7वां जिलास्तरीय चैम्पियनशिप


खेल मंत्री ने एकेडमी व खिलाड़ियों को सहयोग के लिये दिया आश्वासन
जौनपुर। मां लालती ताइक्वाण्डो एकेडमी के तत्वावधान में शनिवार को 7वां जिलास्तरीय ताइक्वाण्डो चैम्पियनशिप का आयोजन हुआ। नगर के सिपाह स्थित एक होटल में आयोजित प्रतियोगिता में करीब डेढ़ सौ खिलाड़ी भाग लिये। प्रतियोगिता का शुभारम्भ खेल मंत्री गिरीश चन्द्र यादव ने किया। जिले के कोने-कोने से आये खिलाड़ियों से सजी प्रतियोगिता में ताइक्वांडो संघ के सचिव और राष्ट्रीय खिलाड़ी प्रवीण मिश्रा ने बताया कि अब ये खिलाड़ी जोन व नेशनल स्तर पर प्रतिभाग करेंगे। समापन अवसर पर पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन और प्रधानाचार्य रीना सिंह ने खिलाड़ियों को मेडल, स्मृति चिनह व ट्राफी देकर सम्मानित किया। मुख्य अतिथि खेल मंत्री श्री यादव ने कहा कि मैं हमेशा इन खिलाड़ियों के साथ हूं। साथ ही इस संस्था का हरसम्भव मदद करूंगा। निर्णायक की भूमिका में वाराणसी से 4 नेशनल रेफरी आये थे जिन्होंने बखूबी अपनी जिम्मेदारी का निर्वहन किये। ताइक्वाण्डो संघ के अध्यक्ष तरूण शुक्ला ने बताया कि आज सचिव प्रवीण मिश्रा की देन है कि पिछले 12 वर्षों से जौनपुर में ताइक्वाण्डो की ट्रेनिंग चल रही है। मां लालती ताइक्वाण्डो एकेडमी में अब तक 1 लाख लोगों को ट्रेनिंग दिया गया है। भविष्य में भी जौनपुर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक की प्रतियोगिता होगी। इस अवसर पर अन्तर्राष्ट्रीय हिन्दू परिषद के जिलाध्यक्ष अजय पाण्डेय, भाजपा नेता इं. कृष्ण कुमार जासवाल सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। अन्त में समाजसेवी शिवानी मिश्र ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments