कढ़ी-भात के भण्डारे के साथ भगवान श्री जगन्नाथ रथयात्रा महोत्सव सम्पन्न



जौनपुर। रविवार को प्रातः भगवान श्री जगन्नाथ जी, देवी सुभद्रा, बलभद्र जी का षोडश उपचार व पूजन मुख्य यजमान हरदेव सिंह पत्नी नीलम सिंह तथा रोहन सिंह ने सपत्निक आचार्य डा. रजनीकान्त द्विवेदी के निर्देशन में सम्पन्न किया। तत्पश्चात भगवान को कढ़ी भाग, माल पुआ, मौसमी सब्जी, शाही खीर का भोग लगाया गया। हजारों भक्तों ने भगवान के विग्रह की आरती उतारी जिसके बाद भगवान श्री जगन्नाथ जी के विशाल भात भण्डारे का आरम्भ हुआ। रथयात्रा समिति के अध्यक्ष शशांक सिंह, महामंत्री शिवशंकर साहू, रवि प्रकाश गुप्ता, नीरज श्रीवास्तव दादा, महेश जायसवाल, आशीष यादव, स्वयं यादव, संतोष साहू, प्रशांत मौर्या, जगदेव सेठ, संजय गुप्ता सीए सहित तमाम कार्यकर्ताओं ने उपस्थित को भक्तों को भगवान के कढ़ी-भात भण्डारे का प्रसाद ग्रहण कराया। इस अवसर पर राज्यमंत्री गिरीश चन्द्र यादव, श्याम मोहन अग्रवाल, पूर्व विधायक सुरेन्द्र प्रताप सिंह, पूर्व चेयरमैन दिनेश टण्डन, अरुण त्रिपाठी, डा. एमएम वर्मा, व्यापारी नेता विवेक सिंह, लायंस क्लब क्षितिज के जयकृष्ण साहू, विष्णु सहाय, चेतना साहू, विपिन अग्रवाल, डा. विकास रस्तोगी, अनिल हरिओम, रवि गुप्ता, सचिन यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments