अन्तरजनपदीय वाहन चोरों के गिरोह का भण्डाफोड़, चार गिरफ्तार


चोरी की तीन मोटरसाइकिल, भारी मात्रा में चोरी के पाटर््स बरामद
जौनपुर। अजय साहनी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा अपराध की रोकथाम व अपराधियों पर प्रभावी नियंत्रण एवं गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे विशेष अभियान के क्रम में थानाध्यक्ष मीरगंज बृजेश गुप्ता व मुंगराबादशाहपुर सदानन्द राय मयफोर्स द्वारा करौर सीमा पर सघन चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान एक मोटरसाइकिल सवार तीन व्यक्ति जंघई की तरफ से आते दिखायी दिये जो पुलिस को देखकर भागने लगे लेकिन पुलिस टीम ने घेराबन्दी कर उन्हें पकड़ लिया। पुलिस के अनुसार पूछताछ के दौरान पता चला कि विभिन्न जनपदों में वाहन चोरी कर पंकज गुप्ता की दुकान बाबा नगर रेलवे क्रासिंग जंघई थाना सरायममरेज जनपद प्रयागराज को बेच देते हैं जिनके द्वारा मोटरसाइकिल का पुर्जा अलग-अलग कर बेच देते हैं। उपरोक्त की निशानदेही पर चोरी की तीन मोटरसाइकिल सहित मोटरसाइकिल के कटे विभिन्न पार्ट्स भारी मात्रा में बरामद हुये। पुलिस के अनुसार पकड़े गये चोरों में करन चौहान पुत्र राम उजागिर चौहान निवासी मोलनापुर थाना मीरगंज, अंकित यादव पुत्र राजकुमार यादव निवासी बभनियांव थाना मीरगंज, राजीव यादव ऊर्फ बच्चा पुत्र विजय भारत यादव निवासी बहाउद्दीन खोभरिया थाना तेजी बाजार एवं पंकज गुप्ता पुत्र शिव कुमार गुप्ता जंघई बाजार थाना सरायममरेज जनपद प्रयागराज पकड़े गये। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष बृजेश गुप्ता थाना मीरगंज, थानाध्यक्ष सदानन्द राय थाना मुंगराबादशाहपुर, उपनिरीक्षक महेश्वरीदीन राजपूत चौकी प्रभारी जंघई थाना मीरगंज, मुख्य आरक्षी हीरामणी दूबे, आरक्षी महेन्द्र कुमार, उदय प्रताप, पप्पू कुमार शामिल रहे।

Post a Comment

0 Comments