ओआरएस अतिसार या डायरिया का सबसे सस्ता, सुलभ व सबसे महत्वपूर्ण उपचारः डा. जयेश


जौनपुर। ओरल रिहाइड्रेशन थेरेपी सप्ताह इस समय पूरे देश भर में मनाया जा रहा है। ओआरएस अतिसार या डायरिया का सबसे सस्ता, सुलभ और सबसे महत्वपूर्ण उपचार है। भारत सरकार सहित देश के तमाम बाल रोग संस्थाओं ने यह जानकारी लोगों तक पहुंचाने के लिये इसे एक सप्ताह के रूप में मना रहा है। उक्त बातें डा. जयेश सिंह नवजात शिशु एवं बाल रोग विशेषज्ञ ने गुरूवार को आयोजित एक कार्यक्रम के दौरान कही। उन्होंने आगे बताया कि हर साल हमारे देश के 3 लाख बच्चों की मृत्यु अतिसार के कारण हो जाती है। हास्पिटल में मरीजों व स्टाफ को इसके बनाने, पिलाने और उचित उपयोग के बारे में बताते हुये उन्होंने बताया कि यहां बताना अति महत्वपूर्ण रहेगा कि 1970 के दशक में जब वैज्ञानिकों में ओआरएस की खोज की उस समय 50 लाख बच्चे पूरी दुनिया में केवल डायरिया से काल कलवित हो जाते थे। आज भी 13 लाख बच्चे की एक साल में डायरिया की बीमारी से मृत्यु हो जाती है जिसका प्रमुख कारण ओआरएस जैसी महत्वपूर्ण मेडिसिन के महत्व को न समझना और उसका उचित उपयोग न करना है। यह कहना अतिश्योक्ति न होगा कि ओआरएस की खोज चिकित्सा जगत की सबसे महत्वपूर्ण खोजों में एक है और इस दवा ने जितनी जाने बचाई हैं, उतनी किसी अन्य दवा ने नहीं। इस अवसर पर तमाम चिकित्सक, कर्मचारी, मरीज, तीमारदार आदि उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments