राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का अधिवेशन टलाः राकेश श्रीवास्तव

जौनपुर। राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद के अध्यक्ष राकेश श्रीवास्तव ने नगर के मियांपुर स्थित कैम्प कार्यालय पर कार्यकारिणी की बैठक कर अवगत कराया कि पूर्व में 11 जुलाई को कृषि भवन सभागार में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद का द्विवार्षिक अधिवेशन/चुनाव 3 अगस्त को कराने का सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया था लेकिन 4 अगस्त को त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव का कार्यक्रम घोषित होने से अब चुनाव आचार संहिता के चलते पूर्व निर्धारित तिथि पर द्विवार्षिक अधिवेशन कराना सम्भव नहीं है। प्रदेश अध्यक्ष हरिकिशोर तिवारी से वार्ता के क्रम में त्रिस्तरीय पंचायत उपचुनाव को देखते हुए अधिवेशन को स्थगित कर दिया गया जिसकी अगली सूचना प्रान्त से वार्ता के उपरान्त घोषित की जायेगी। अध्यक्ष श्री श्रीवास्तव ने बताया कि जनपद में राज्य कर्मचारी संयुक्त परिषद से जुड़े समस्त घटक संवर्गों के पदाधिकारी 31 जुलाई तक अपने विभागीय संगठन के लेटर पैड पर वर्तमान निर्वाचित अध्यक्ष/मंत्री एवं पर्यवेक्षक का नाम लिखकर निर्धारित वार्षिक शुल्क के साथ मियांपुर स्थित कैम्प कार्यालय पर जमा करेंगे जिसका उपस्थित सदस्यों ने सर्वसम्मति से समर्थन किया। 20 से 31 जुलाई तक कर्मचारी जागरण हेतु जिलाध्यक्ष के नेतृत्व में जनपदीय पदाधिकारी परिषद से जुड़े विभिन्न विभागों का दौरा भी करेंगे। सभी विभागों से पदाधिकारियों की सूची एवं सहयोग राशि मिलने के बाद अंतिम मतदाता सूची का प्रकाशन होगा तथा द्विवार्षिक अधिवेशन की तिथि एवं स्थान की घोषणा की जाएगी। बैठक में जिला मंत्री चन्द्रशेखर सिंह, सम्प्रेक्षक सभाजीत यादव, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इं. बेचन मिश्र, संघर्ष समिति के चेयरमैन डा. प्रदीप सिंह, कोषागार के अध्यक्ष दयाराम गुप्ता, कृषि विभाग के शरद पटेल, सफाई कर्मचारी संघ के जिलाध्यक्ष अमर बहादुर यादव सहित अन्य सम्बन्धित लोग उपस्थित रहे।

Post a Comment

0 Comments