शुरू हुआ वयस्कों को मुफ्त एहतियाती डोज लगाने का विशेष अभियान

शुरू हुआ वयस्कों को मुफ्त एहतियाती डोज लगाने का विशेष अभियान 
कोविड टीकाकरण 
- लीलावती महिला चिकित्सालय में सीएमओ ने किया शुभांरभ, 49 वर्षीय रजनीश को लगी  पहली  निःशुल्क एहतियाती डोज 
- सभी सीएचसी, जिला महिला व  पुरुष तथा लीलावती महिला चिकित्सालय में सुविधा मौजूद
जौनपुर, 15 जुलाई 2022। लीलावती महिला चिकित्सालय में शुक्रवार को मुख्य चिकित्सा अधिकारी (सीएमओ) डॉ लक्ष्मी सिंह ने  18 साल से अधिक उम्र के लोगों को  निःशुल्क प्रीकाशनरी डोज (एहतियाती डोज) लगाये जाने के विशेष अभियान का शुभारंभ किया। इस मौके पर रजनीश श्रीवास्तव (49) को सबसे पहले निःशुल्क प्रीकाशन डोज लगाई गई। इसके साथ ही राजेंद्र प्रसाद (52), सरिता श्रीवास्तव (52) एवं अन्य पात्र लोगों ने भी मुफ्त प्रीकशनरी डोज लगवाई।
     सीएमओ ने बताया कि अभी तक इस आयुवर्ग के लोगों को प्रीकाशन डोज सिर्फ शिवाय न्यूरो हास्पिटल में 386 रुपये फीस लेकर ही लगाई जा रही थी जबकि 60 वर्ष तथा उससे अधिक उम्र के लोगों को पहले से ही नि:शुल्क प्रीकाशन डोज लगाई जा रही थी। शासन के निर्देशानुसार शुक्रवार से 18 से 59 वर्ष की उम्र के लोगों को भी प्रीकाशन डोज नि:शुल्क कर दी गई है| आजादी के अमृत महोत्सव के तहत अगले 75 दिन यानि  30 सितंबर तक सरकारी अस्पतालों में सभी के लिए नि:शुल्क एहतियाती डोज लगाने की व्यवस्था है। दूसरी डोज का टीकाकरण हुए जिन लोगों का छह महीने बीत चुका है उन सभी को जनपद के सभी सरकारी अस्पतालों में प्रीकाशनरी डोज का टीका नि:शुल्क लगेगा। उन्होंने बताया कि जनपद के सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों (सीएचसी), जिला महिला चिकित्सालय, जिला पुरुष चिकित्सालय तथा लीलावती महिला चिकित्सालय में निःशुल्क प्रीकाशनरी डोज की व्यवस्था की गई है।
   जिला प्रतिरक्षण अधिकारी (डीआईओ) डॉ नरेंद्र सिंह ने बताया कि कोरोना अभी पूरी तरह से ख़त्म नहीं हुआ है, इसलिए टीकाकरण और प्रोटोकाल पालन से ही कोरोना से खुद के साथ घर-परिवार और समुदाय को सुरक्षित बनाया जा सकता है। जनपद की जनसंख्या 54 लाख से अधिक है और जनपद में कोविड टीकाकरण कार्यक्रम शत-प्रतिशत पूर्ण किया जा चुका है जिसमें अभी तक 80.78 लाख डोज लगाई जा चुकी है। इसमें सभी आयुवर्ग में शत-प्रतिशत पहली डोज का टीकाकरण पूर्ण हो चुका है। 18 वर्ष से ऊपर के लोगों में दूसरी डोज शत-प्रतिशत लगाई जा चुकी है। 15 वर्ष से ऊपर के लोगों में भी प्रथम डोज शतप्रतिशत एवं 94 प्रतिशत दूसरी डोज लग चुकी है। 12 वर्ष से ऊपर के लोगों में में भी प्रथम डोज शत-प्रतिशत एवं दूसरी डोज 83 प्रतिशत लगाई जा चुकी है। 
इस अवसर पर डिप्टी डीआईओ डॉ डीके सिंह, एसीएमओ डॉ एससी वर्मा, संयुक्त राष्ट्र बाल आपातकोष (यूनीसेफ) की जिला मोबालाइजेशन समन्वयक (डीएमसी) गुरदीप कौर और बलवंत सिंह, यूनाइटेड नेशंस डेवलपमेंट प्रोग्राम (यूएनडीपी) के वैक्सीन कोल्ड चेन मैनेजर (वीसीसीएम) शेख अबजाद सहित बड़ी संख्या में अधिकारी और कर्मचारी मौजूद रहे। 
नाथूपुर निवासी राजेंद्र प्रसाद (52) ने बताया कि एक दिन पहले हमने नि:शुल्क प्रीकाशनरी डोज की खबर अखबार में पढ़ी थी । इसके साथ ही मेरे मोबाइल पर भी इस संबंध में मैसेज आया था और  आज प्रीकाशनरी डोज लगवाया।
लाइन बाजार रोड पर झल्लर टेंट हाउस के पास रहने वाली सरिता श्रीवास्तव (52) ने भी लीलावती महिला चिकित्सालय में प्रीकाशनरी डोज लगवाया। उन्होंने बताया कि उनके पति सरयू श्रीवास्तव ने आज सुबह लीलावती महिला चिकित्सालय में पता किया तो पता चला कि आज से सभी को प्रीकाशनरी डोज नि:शुल्क लगेगी। इसलिए उन्होंने प्रीकाशनरी डोज लगवा लिया। उन्हें कोई दिक्कत नहीं हुई और वह व्यवस्था से बहुत खुश थीं।
जनपद में टीकाकरण की स्थिति : 
अभी तक जनपद में 80,78,193 से ज्यादा टीके की डोज लगाई जा चुकी है, जिसमें से 40,96,500 से ज्यादा को पहली डोज, 39,17,091 से ज्यादा को दूसरी डोज तथा 64,602 से ज्यादा को प्रीकाशनरी डोज लगाई जा चुकी है। 60 वर्ष से अधिक उम्र के लोगों को 9,15,094 से अधिक डोज लग चुकी है जिसमें से 4,42,459 से ज्यादा को पहली डोज, 4,40,450 से ज्यादा को दूसरी डोज तथा 32,185 से ज्यादा को प्रीकाशनरी डोज लग चुकी है। 45 से 60 वर्ष की उम्र के लोगों को 14,00,581 से ज्यादा कुल डोज लगी है जिसमें से 6,92,536 से ज्यादा को पहली डोज तथा 7,08,045 से ज्यादा को दूसरी डोज लग चुकी है। 18 से 44 वर्ष की उम्र के लोगों को 47,10,893 से ज्यादा डोज लग चुकी है जिसमें से 24,21,676 से ज्यादा को पहली डोज तथा 22,89,217 से ज्यादा को दूसरी डोज लग चुकी है। 15 से 18 वर्ष की उम्र के लोगों को 6,10,308 से ज्यादा कुल डोज लगी है जिसमें से 3,16,989 से ज्यादा को पहली डोज तथा 2,93,319 से ज्यादा को दूसरी डोज लग चुकी है। 12 से 15 वर्ष की उम्र के लोगों को 3,51,309 से ज्यादा कुल डोज लगी है जिसमें से 1,94,464 से ज्यादा को पहली डोज तथा 1,56,845 से ज्यादा को दूसरी डोज लग चुकी है।

Post a Comment

0 Comments