जौनपुर। टैक्सेशन बार एसोसिएशन का एक प्रतिनिधिमण्डल खेल एवं युवा कल्याण मंत्री गिरीश चन्द्र यादव से मिलकर उन्हें ज्ञापन सौंपा। संघ ने शासन द्वारा जीएसटी (वाणिज्य कर) कार्यालय को सीहीपुर स्थित जमीन के अधिग्रहण का विरोध करते हुए उन्हें विभिन्न समस्याओं से अवगत कराया। साथ ही जगदीशपुर स्थित ग्राम समाज की जमीन अधिग्रहण हेतु खतौनी एवं नक्शा उपलब्ध कराते हुये व्यापारियों एवं अधिवक्ताओं के हितों का ध्यान रखने की बात कही गयी। इस पर मंत्री श्री यादव ने समस्याओं को सुनकर आश्वासन दिया कि अतिशीघ्र इस सम्बन्ध में कार्यवाही की जाएगी। ज्ञापन सौंपने वालों में संघ के संरक्षक वीरेन्द्र प्रताप सिंह, हरेन्द्र बहादुर सिंह, महासचिव प्रदीप श्रीवास्तव, अजय मौर्य, व्यापारी नेता श्याम मोहन अग्रवाल सहित अन्य लोग उपस्थित रहे।
0 Comments