चाय-पान की दुकान का छत तोड़कर नगदी सहित सामान उठा ले गये चोर



चाय-पान की दुकान का छत तोड़कर नगदी सहित सामान उठा ले गये चोर
लगातार हो रही चोरियों से दुकानदारों सहित क्षेत्रीय लोग भयभीत
चौकियां धाम, जौनपुर। लाइन बाजार थाना क्षेत्र के विशेषरपुर चौकियां-शाहगंज तिराहे मार्ग पर स्थित शिव मंदिर के पास बीती रात अज्ञात चोर चाय-पान की दुकान के ऊपर लगे सीमेंट टीनशेड को तोड़कर दुकान में रखे 20 हजार रूपये नगदी समेत खाने पीने के काफी सामान सामग्री उठा ले गये। प्राप्त जानकारी के अनुसार संजय यादव की विशेषरपुर तिराहे पर चाय-पान की दुकान है। बीती रात दुकान बन्द करके चले गये कि सुबह आकर देखे तो तो दुकान के ऊपर टीनशेड छत टूटा हुआ मिला। दुकान में रखे 20 हजार नगदी सहित खाने-पीने के सामान गायब थे। मालूम हो कि क्षेत्र में लगातार चोरी की घटनाओं से क्षेत्रीय लोग सहित दुकानदार भयभीत हैं। बता दें कि बीते 15 जुलाई को पुलिस चौकी से 3 सौ मीटर दूर शीतला चौकियां चौराहे पर चोरों ने विशेषरपुर निवासी अमित मौर्य की थोक जनरल स्टोर्स की दुकान में सेंध मारकर 10 हजार नगदी सहित लगभग 20 हजार रूपये के सामान चोरी किया था। अमित ने पुलिस को लिखित सूचना दिया था। वहीं कुछ दिन पहले मण्डी परिसर में खड़े ट्रक के अंदर से ड्राइवर का 12 हजार नगदी सहित मोबाइल लेकर चोर भाग हो गये थे। ड्राइवर ने भी पुलिस को लिखित तहरीर दिया था। फिलहाल आये दिन हो रही चोरियों से त्रस्त दुकानदारों ने कहा कि पुलिस कोई कार्यवाही नहीं कर रही है। लोगों ने बढ़ती चोरी की घटनाओं के प्रति आक्रोश जताया। वहीं बीती रात हुई चोरी के भुक्तभोगी ने भी चोरी की लिखित सूचना पुलिस को दे दिया है।

Post a Comment

0 Comments