जौनपुर के कांवरियों का विशाल जत्था भव्य शोभायात्रा के साथ देवघर रवाना


हाथी, घोड़ा, बैण्ड-बाजे के साथ शोभायात्रा में शामिल रहीं तमाम झांकियां
जौनपुर। बोल बम कांवरिया संघ का विशाल कावड़ शोभायात्रा शनिवार को भव्यता से निकाली गयी। नगर के हनुमान घाट से निकली शोभायात्रा में घोड़ा, हाथी, बैण्ड-बाजा के साथ भगवान शिव की आकर्षक झांकी भी शामिल रही। पुरूष कांवरियों के साथ महिलाएं भी शामिल रहीं जो भक्ति गीत की धुन पर झूमते चल रहे थे। शोभायात्रा अपने निर्धारित मार्ग चहारसू चौराहा, कोतवाली चौराहा, सब्जी मण्डी, सुतहट्टी चौराहा से होते हुये भण्डारी रेलवे स्टेशन पर पहुंचकर मेले के रूप में तब्दील हो गयी। यहां से कांवरिये ट्रेन द्वारा बिहार के सुल्तानगंज के रवाना हुये जो वहां से गंगाजल लेकर देवघर के लिये जायेंगे। शोभायात्रा में संरक्षक मण्डल के सदस्य सुभाष गर्ग, श्रवण चौरसिया, संतोष सेठ, गौतम सोनी के अलावा महासचिव विमल सिंह, दयाराम गुप्ता, विजय मास्टर, रंजीत अग्रहरि, संजीव चौरसिया, अमर जौहरी, संजय मोदनवाल, अजय सोनी, कृष्ण कुमार सेठ, अशोक कुमार, अच्छे लाल गुप्ता, शुभम कन्नौजिया, विनोद कुमार, मनीष सेठ, आशीष बोस, रामू मोदनवाल, गुड़िया बम, साहब लाल साहू, प्रीतम सोनी, आलोक कुमार, नेपाल अग्रहरि सहित तमाम लोग शामिल रहे। अन्त में बोल बम कांवरिया संघ के अध्यक्ष सुधीर साहू ने समस्त सहयोगियों एवं आगंतुकों के प्रति आभार व्यक्त किया।

Post a Comment

0 Comments