दुकान नहीं खोली गयी तो मंगलवार से भिक्षा मांगने का कार्य करेगी आम आदमी पार्टी



जौनपुर। आम आदमी पार्टी के जिला प्रभारी एवं जिलाध्यक्ष ने कहा कि जनपद के शाही पुल के पास पर मनमाने ढंग से सभी दुकानदारों का दुकान बंद करवाकर दुकान में ताला लगवाने का काम किया गया है जबकि यह मामला पुरातत्व विभाग का है। पुरातत्व विभाग ने 1965 तक दुकानदारों से किराया लिया। बाद में इन दुकानदारों ने कोर्ट के माध्यम से किराया अपना जमा करते रहे लेकिन जिला प्रशासन ने मनमाने ढंग से अवैध मानते हुए इन दुकानदारों के दुकान पर ताला लगवा दिया। व्यापारियों का कहना है कि जो भी किराया हम पहले देते थे, आज भी देने को तैयार हैं लेकिन हमको रसीद मिलना चाहिए। यह मामला हाई कोर्ट में लम्बित है लेकिन जिला प्रशासन मानने को तैयार नहीं है जो बहुत ही दुर्भाग्यपूर्ण है। उसी के खिलाफ आम आदमी पार्टी ने जिलाधिकारी से मिलकर प्रार्थना पत्र दिया जहां जिला प्रभारी डा. अनुराग मिश्रा ने कहा कि अगर सोमवार तक सुनवाई नहीं होती है और व्यापारियों के दुकान नहीं खोले जाते हैं तो आम आदमी पार्टी मंगलवार से भिक्षा मांगने का काम करेगा। जिलाध्यक्ष सूर्य नारायण सिंह ने कहा कि मेहनत से रोजगार करने वालों को प्रशासन द्वारा बेरोजगार करना गलत कार्य है। आम आदमी पार्टी इस गलत कार्य का विरोध करती है और हमेशा जरूरतमन्दों व असहायों की मदद करेगी। इसी क्रम में विधि प्रकोष्ठ के पूर्व जिलाध्यक्ष रघुवंश यादव ने कहा कि भिक्षा मांगने का शुरुआत जिलाधिकारी से की जायेगी। इस अवसर पर शैलेन्द्र यादव, अली अहमद, अजीज अहमद, अमानतुला, अरशद आलम, अमन गुप्ता, मोहम्मद अकरम, असलम, निजामुद्दीन, रमाशंकर, मोहम्मद उमैर, मोहम्मद उजैर, तमना बैगम, महबूब आलम, शहंशाह आलम, मोहम्मद शवैब सहित तमाम पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Post a Comment

0 Comments