धनियामऊ में शहीदों को नमन कर परिजनों को किया सम्मानित
नौपेड़वा, जौनपुर। केन्द्र सरकार द्वारा आयोजित आजादी के अमृत महोत्सव कार्यक्रम के दौरान सोमवार को प्रो. निर्मला एस. मौर्य कुलपति पूर्वांचल विश्वविद्यालय ने शहीद स्मारक धनियामऊ पर पहुंचकर 16 अगस्त 1942 को शहीद हुए समस्त स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों को उनके शहीद स्मारक पर पुष्प चढ़ा करके नमन किया। साथ ही शहीद स्मारक के प्रांगण में कार्यक्रम का आयोजन हुआ जहां बतौर मुख्य अतिथि कुलपति ने शहीदों को नमन करते हुये कहा कि देश तमाम स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों और शहीदों के प्रति सदैव ऋणी रहेगा। इसी क्रम में उन्होंने तमाम सेनानियों के परिजनों को पुष्प गुच्छ पहनाते हुये अंगवस्त्रम भेंट करके उनके प्रति अपनी कृतज्ञता जाहिर की। साथ ही 17 वर्षीय जमीदार सिंह के अलावा रामानन्द, रघुराई, राम पदारथ चौहान और राम निहोर कहार जैसे सेनानी के व्यक्तित्व एवं कृतित्व पर प्रकाश डाला। शहीद जमीदार सिंह के प्रपौत्र डा. प्रभात विक्रम सिंह से उन्होंने कहा कि आप जैसे लोगों को आपको सम्मानित करके हम लोगों को लगता है कि जैसे हमने शहीदों को सम्मानित कर लिया। इसी क्रम में पूविवि के वित्त अधिकारी संजय राय, कुलसचिव महेंद्र कुमार, शिक्षक संघ के महामंत्री डा. राहुल सिंह ने भी शहीदों को नमन किया। शहीद स्मारक स्थल पर भोलानाथ मिश्र महाविद्यालय, सल्तनत बहादुर पीजी कालेज, माँ गुजराती महाविद्यालय, धर्मा देवी महाविद्यालय, विद्याधर तिवारी महाविद्यालय, गौरीशंकर महाविद्यालय के शिक्षक व विद्यार्थी बड़ी संख्या में पहुंचे थे। धन्यवाद ज्ञापन एनएसएस के समन्वयक डा. राकेश यादव ने किया एवं संचालन हर घर तिरंगा के नोडल अधिकारी डा. मनोज मिश्र ने किया। इस अवसर पर अमृत महोत्सव ने नोडल अधिकारी प्रो. अजय प्रताप सिंह, शिक्षक संघ के अध्यक्ष डा. विजय सिंह, प्रो. एसपी सिंह, डा. दिग्विजय सिंह राठौर, राम कृपाल यादव, डा. लीना सिंह, डा. इन्द्रभान यादव, डा. सुधीर श्रीवास्तव, डा. राजेश तिवारी, डा. सुशील यादव, डा. दिव्येंदु मिश्र, डा. महेन्द्र सिंह समेत क्षेत्रीय तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 Comments