गौराबादशाहपुर, जौनपुर। तिवारी होण्डा में शो रूम और वर्कशाप खुला जिसका उद्घाटन जेड.आई. अल्तास, एएसएम सूजा, हर्षित गोयनका, सुरेन्द्र श्रीवास्तव, नेटवर्क मैनेजर संदीप कुमार ने संयुक्त रूप से फीता काटकर किया। तत्पश्चात् जेड.आई. अल्तास ने कहा कि अब क्षेत्रीय लोगों को होण्डा गाड़ी की सर्विस सहित अन्य काम करवाने के लिए दूर नहीं जाना होगा। वर्तमान में टू व्हीलर में होण्डा कम्पनी दुनिया में पहले नम्बर पर है। प्रतिष्ठान के अधिष्ठाता विपिन तिवारी ने कहा कि यह हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि आज इस छोटे से कस्बे में तिवारी होण्डा के वर्कशाप का उद्घाटन करने के लिये कम्पनी के प्रदेश स्तर के अधिकारी आये हैं। इस अवसर पर विनय तिवारी, अभिषेक, बृजेश, राहुल, नवीन, आदर्श, रोहित तिवारी, बबलू उपाध्याय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
0 Comments